साढ़े आठ माह पहले हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज

जासं गाजियाबाद मारपीट के मामले पुलिस ने साढ़े आठ माह बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:55 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:55 PM (IST)
साढ़े आठ माह पहले हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज
साढ़े आठ माह पहले हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज

जासं, गाजियाबाद : मारपीट के मामले पुलिस ने साढ़े आठ माह बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साईंपुरम मोरटी निवासी महिला की शादी मुजफ्फरनगर निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल वालों ने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था। इसको लेकर महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस मामले में परिवार न्यायालय में सुनवाई चल रही है। महिला ने बताया कि वह अपनी मां के साथ 22 दिसंबर 2019 को पैरवी के लिए कोर्ट आई थी। पैरवी के बाद कोर्ट से बाहर निकल रही थी। इस दौरान देवर सुरेंद्र वर्मा और उसके साथियों ने उसके साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। आरोपित ने छेड़छाड़ करने की कोशिश भी की। पीड़िता ने इस मामले में थाने में तहरीर दी थी, मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी। फिर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर कविनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसएचओ मोहम्मद असलम ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी