सर्दी के साथ कोरोना के केस भी हुए कम

जागरण संवाददाता गाजियाबाद सर्दी कम होने के साथ ही कोरोना के केस भी बहुत कम हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:36 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:36 PM (IST)
सर्दी के साथ कोरोना के केस भी हुए कम
सर्दी के साथ कोरोना के केस भी हुए कम

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: सर्दी कम होने के साथ ही कोरोना के केस भी बहुत कम हो गए हैं। नवंबर और दिसंबर में रोज सौ से तीन सौ तक आने वाले कोरोना केसों की संख्या अब पांच से लेकर बीस तक घट गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में पता चला है कि साल के पहले दिन से लेकर अब तक किसी भी दिन 50 संक्रमित नहीं मिले हैं। पिछले 22 दिनों में कुल 611 संक्रमित मिले हैं। इससे भी बड़ी राहत की खबर यह है कि इनमें से भी 449 लोग स्वस्थ हो गए हैं। सक्रिय केस केवल 162 ही रह गए हैं। कोविड एल-1 को बंद कर दिया गया। कोविड एल-2 में केवल तीन संक्रमित भर्ती है। कोविड एल-3 में ओपीडी शुरू कर दी गई है। 16 में से सात निजी कोविड अस्पतालों में नान कोविड मरीजों का उपचार शुरू हो गया है। निजी कोविड अस्पतालों के भी बेड खाली पड़े हुए हैं। संक्रमण दर एक फीसद से भी नीचे आ गई है। सात लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच के बाद संक्रमण दर का ग्राफ तेजी से कम हो रहा है। संयुक्त अस्पताल में ओपीडी शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

----

दस महीने बाद मिली राहत

फरवरी में कोरोना की आहट के बाद पूरी सरकारी मशीनरी महामारी को काबू में करने जुट गई थी लेकिन, केस कम होने की बजाय बढ़ने लगे। संक्रमितों की मौत होने से लोगों में डर बैठने लगा। लाकडाउन लगने के बाद 26 मई को ढील शुरू हुई तो रोज तीन सौ से पांच सौ केस मिलने लगे। सितंबर और अक्टूबर में संख्या बढ़ने के साथ ही मरने वालों की संख्या 50 को पार गई। नवंबर और दिसंबर में मरने वाले संक्रमितों की संख्या 100 तक पहुंच गई। दस महीने बाद जनवरी में केस कम होने के साथ ही वैक्सीनेशन शुरू होने से कोरोना का खौफ कम हो गया है। पहले चरण के दो दिनों में जिले के 3,630 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा चुका है। रिपोर्ट के अनुसार जिले में स्वस्थ होने वालों की संख्या 26,245 पर पहुंच गई है। जिले में अब तक कुल 26,513 लोग संक्रमित हुए हैं। अब तक जिले के 7,08,629 लोगों की कोरोना जांच की गई है। मरने वाले संक्रमितों की संख्या 102 है।

----

कोरोना संक्रमण की दर बहुत कम हो गई है। लोग सावधानी बरत रहे हैं। प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर हर व्यक्ति ध्यान दे रहा है। चेन ब्रेक करने के लिए बुखार आते ही अधिकांश लोग होम क्वारंटाइन हो रहे हैं। केस कम होने से डर कम हो गया है। वैक्सीन आने से आत्मविश्वास बढ़ा है। सर्दी कम होने के बावजूद जनवरी में अब तक कोरोना के केस केवल 611 ही आए हैं। कोविड अस्पतालों में अब सामान्य मरीजों का उपचार शुरू कराने की तैयारी चल रही है।

- डॉ. एनके गुप्ता, सीएमओ

----

नए साल में मिले केसों का विवरण

जनवरी नए केस स्वस्थ हुए

1 41 37

5 15 29

10 28 23

15 19 76

16 16 37

17 5 18

18 6 23

19 13 5

20 17 51

21 7 18

22 9 19

chat bot
आपका साथी