पत्नी व ससुराल पक्ष समझौते के नाम पर दस्तावेज लेकर भागे

जासं गाजियाबाद कविनगर थाना क्षेत्र के कचहरी परिसर में पति-पत्नी के विवाद के समझौते के ना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:13 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:13 PM (IST)
पत्नी व ससुराल पक्ष समझौते के नाम पर दस्तावेज लेकर भागे
पत्नी व ससुराल पक्ष समझौते के नाम पर दस्तावेज लेकर भागे

जासं, गाजियाबाद : कविनगर थाना क्षेत्र के कचहरी परिसर में पति-पत्नी के विवाद के समझौते के नाम पर पत्नी व ससुराल पक्ष पर समझौते के चेक व समझौता नाम लेकर भागने का आरोप लगा है। इस संबंध में पीड़ित ने पत्नी समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों को नामजद करते हुए 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुरादनगर की मेन मार्केट निवासी शादाब का कहना है कि उनका पत्नी से विवाद चल रहा है और यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पत्नी के पिता बाबू से इस मामले में समझौते की बात चल रही थी। बाबू से पांच लाख रुपये में फैसला होना तय हो गया। दोनों में तय हुआ कि पांच लाख रुपये का भुगतान दो चेकों से किया जाएगा। आरोप है कि पांच अप्रैल को शादाब चेक लेकर कचहरी में अधिवक्ता के चेंबर पर पहुंचा तो ससुराल पक्ष ने कहा कि पहले चेक पर साइन करो समझौतानामे पर फिर हस्ताक्षर करेंगे। ससुराल पक्ष यह कहते हुए चेक व समझौतानामा बिना हस्ताक्षर किए लेकर फरार हो गया। इस मामले में शादाब ने पत्नी नाजिश, बाबू, आसिफ, वसीम निवासी गुलावठी बुलंदशहर व मुस्तफाबाद दिल्ली निवासी शकील, कासिम समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी