अधिकारी हों या कर्मचारी, ड्यूटी पर हुए लेट तो कटेगा वेतन

जासं गाजियाबाद वीडियो काल के माध्यम से की जा रही आनलाइन चेकिग में समय पर सरकारी काय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:43 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:43 PM (IST)
अधिकारी हों या कर्मचारी, ड्यूटी पर हुए लेट तो कटेगा वेतन
अधिकारी हों या कर्मचारी, ड्यूटी पर हुए लेट तो कटेगा वेतन

जासं, गाजियाबाद: वीडियो काल के माध्यम से की जा रही आनलाइन चेकिग में समय पर सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों के ड्यूटी पर न पहुंचने का मामला सामने आया है। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ आनलाइन बैठक की और समय पर ड्यूटी पर न पहुंचने पर वेतन काटने की कार्यवाही शुरू करने की चेतावनी दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंभीरता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों का नैतिक दायित्व है कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जनपद में जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण त्वरित गति के साथ पूर्ण गुणवत्ता से करें। इस कार्य में जो भी अधिकारी शिथिलता बरतेंगे, उनके खिलाफ जिला प्रशासन एवं शासन स्तर से कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। जिलाधिकारी ने आइजीआरएस पोर्टल पर लंबित एवं डिफाल्टर की श्रेणी की शिकायतों का गहन समीक्षा की। नगर निगम की 112, जिला विद्यालय निरीक्षक से संबंधित 42, मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संबंधित 17, डूडा की 13, उप श्रम आयुक्त की आठ, विद्युत विभाग से संबंधित 17 और सभी विभागों की कुल 258 शिकायतें डिफाल्टर की श्रेणी में आइजीआरएस पोर्टल पर लंबित हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के प्रति असंतोष व्यक्त किया। सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आइजीआरएस पोर्टल की लंबित शिकायतों कि स्वयं समीक्षा करें और निस्तारण सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह बाद वह अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच अलग-अलग विभाग के कार्यालयों में जाकर करेंगे। यदि किसी कार्यालय में उपस्थिति को लेकर अनुशासनहीनता पाई गई तो कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई तत्काल प्रभाव से प्रस्तावित की जाएगी, जिसके लिए अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण स्वयं जिम्मेदार होंगे। जो कर्मचारी अभी अनुपस्थित मिल रहे हैं, उनका एक दिन का वेतन काटा जाएगा।

chat bot
आपका साथी