बढ़ी जांच तो कम आई कोरोना की आंच

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना की जांच तेज होने से अधिकांश लोगों तक संक्रमण की आ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:09 PM (IST)
बढ़ी जांच तो कम आई कोरोना की आंच
बढ़ी जांच तो कम आई कोरोना की आंच

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कोरोना की जांच तेज होने से अधिकांश लोगों तक संक्रमण की आंच नहीं पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में पता चला है कि पहली एवं दूसरी लहर के तहत मार्च 2020 से लेकर 22 जून तक जिले के 13 लाख 68 हजार लोगों की कोरोना जांच होने से संक्रमण दर कम हुई है। दूसरी लहर में अप्रैल, मई और जून में अब तक 4,85,414 लोगों की कोरोना जांच का ही असर है कि अधिक लोगों तक संक्रमण नहीं पहुंचा। जून में अब तक 1,35,123 लोगों की जांच के सापेक्ष केवल 327 संक्रमित मिले हैं। कांटेक्ट में आने वाले लोगों की जांच होने से ही संक्रमण को ब्रेक किया जाना आसान रहा। विभाग की योजना है कि संभावित तीसरी लहर को लेकर जांच का दायरा एवं संख्या बढ़ाई जाएगी। प्रयास होगा कि घर से सैंपल लिए जाएं।

------

दूसरी लहर का कोरोना चार्ट

विवरण अप्रैल मई जून

कुल जांच 1,52,222 1,98,069 1,35,123

कुल संक्रमित 12,859 14,132 327

कुल मौत 104 236 13

संक्रमण दर 8.84 फीसद 7,65 फीसद 0.28

मृत्युदर 0.51 फीसद 0.80 फीसद 0.83

रिकवरी रेट 81.91 फीसद 96.13 फीसद 99.01 फीसद

---------

पांच महीनों में हुई कोरोना जांच का विवरण

माह जांच

जनवरी 1,03123

फरवरी 59,758

मार्च 87,810

अप्रैल 1,52,222

मई 1,98,069

जून 1,35,123

------

कोरोना की जांच अधिक होने से संक्रमण के चेन ब्रेक होती है। संक्रमित के संपर्क आने वाले कम से कम 25 लोगों की जांच जरूरी है। लक्षण वाले लोगों की जांच के लिए जुलाई से दस टीमों का गठन होगा। संक्रमित के स्वजन के साथ ही आसपास के लोगों की जांच के लिए घर से ही सैंपल लिए जाने की योजना है। संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर अब लक्षण वाले बच्चों की भी जांच होगी।

-डॉ. आरके गुप्ता,जिला सर्विलांस अधिकारी

chat bot
आपका साथी