अगरौला गांव की भूमि पर हो रहा जलभराव, ग्रामीण परेशान

फोटो 27 एसबीडी 14 15 16 संवाद सहयोगी लोनी ब्लाक के अगरौला गांव के पास खाली भूमि पर ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:34 PM (IST)
अगरौला गांव की भूमि पर हो रहा जलभराव, ग्रामीण परेशान
अगरौला गांव की भूमि पर हो रहा जलभराव, ग्रामीण परेशान

फोटो 27 एसबीडी 14, 15, 16

संवाद सहयोगी, लोनी : ब्लाक के अगरौला गांव के पास खाली भूमि पर होने वाले जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी और जलभराव के चलते गांव में मच्छरों का प्रकोप है। लोगों ने अधिकारियों से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। दिल्ली सहारनपुर मार्ग के पास स्थित अगरौला गांव के पास ट्रानिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थापित है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से गांव के घरों और औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों से निकलने वाला पानी गांव के पास खाली भूमि पर एकत्र होता है। सफाई के अभाव में भूमि पर गंदगी के ढेर लगे हुए है। जलभराव और गंदगी के चलते गांव में मच्छरों का प्रकोप है। लोगों ने अधिकारियों से जलभराव की समस्या के समाधान कराने की मांग की है। यूपीसीडा उप महाप्रबंधक आरएस यादव का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित फैक्ट्रियों के पानी निकासी के लिए योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने लोगों को समस्या से निजात दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।

औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों से निकलने वाले पानी के खाली भूमि पर एकत्र होने से पिछले दस वर्षों में गांव के पानी के टीडीएस मात्रा बढ़ गई है। अधिकारियों को समस्या का समाधान कराना चाहिए। - रूपेश स्थानीय निवासी

बीमार होने पर उपचार के लिए गांव से दूर मंडोला प्राथमिक केंद्र अथवा लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है। जल भराव की समस्या से निजात मिलने पर ग्रामीण निरोगी रहे सकेंगे। - नेमचंद स्थानीय निवासी

chat bot
आपका साथी