दो करोड़ से नाला बना फिर भी सड़कों पर बह रहा पानी

जागरण संवाददाता गाजियाबाद दो करोड़ रुपये की लागत से गढ़ी सिकरोड गांव में नाले का निमा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:06 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:06 PM (IST)
दो करोड़ से नाला बना फिर भी सड़कों पर बह रहा पानी
दो करोड़ से नाला बना फिर भी सड़कों पर बह रहा पानी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : दो करोड़ रुपये की लागत से गढ़ी, सिकरोड गांव में नाले का निर्माण कार्य करवाया गया, लेकिन जलनिकासी की समस्या जस की तस बनी है। पानी सड़क पर भर रहा है। बृहस्पतिवार को इस संबंध में उन्होंने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

गढ़ी सिकरोड में हाल ही में दो करोड़ रुपये की लागत से नाले के निर्माण कार्य करवाया गया, जिससे स्थानीय निवासियों को जलनिकासी को लेकर हो रही परेशानी से छुटकारा मिल जाए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि नाले की ऊंचाई सड़क से अधिक है। इस कारण सड़क पर जलभराव हो जाता है। आवागमन के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पूर्व में भी नगर निगम के अधिकारियों से की गई। खुद महापौर आशा शर्मा ने भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया और समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया लेकिन अब तक उचित कदम नहीं उठाए गए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि अब सड़क निर्माण कर उसकी ऊंचाई बढ़ाने का कार्य किया जाए, तभी जलनिकासी की व्यवस्था ठीक हो सकेगी। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर से निवासियों ने समस्या का जल्द समाधान कराने की मांग की है। इस दौरान जय प्रकाश, दीपक कुमार, मोहन सिंह, सतवीर सिंह, अरुण चौधरी आदि रहे।

:::::::::

नाला ठीक बनाया गया है, सड़कें नीची हैं। अब देखा जाएगा कि इस समस्या का समाधान किस तरह से किया जा सकता है।

- मोइनुद्दीन, मुख्य अभियंता, निर्माण विभाग, नगर निगम

chat bot
आपका साथी