जुलाई तक 100 पार्को में बनेंगे रेल वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम

जासं गाजियाबाद नगर निगम के जलकल विभाग द्वारा शहर के 100 पार्को में रेन वाटर हार्वेस्टिग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:37 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:37 PM (IST)
जुलाई तक 100 पार्को में बनेंगे रेल वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम
जुलाई तक 100 पार्को में बनेंगे रेल वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम

जासं, गाजियाबाद: नगर निगम के जलकल विभाग द्वारा शहर के 100 पार्को में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम बनाने के लिए टेंडर जारी किया गया है। अगले सप्ताह कार्य शुरू होगा और जुलाई में इसे पूरा कराया जाएगा। इसमें करीब तीन करोड़ रुपये खर्च का बजट बनाया गया है। इससे पूर्व शहर में नगर निगम द्वारा शौचालयों परिसर के अंदर रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगाए गए हैं।

शहर में भूजल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। नूर नगर में भू-जल स्तर सबसे कम 48 मीटर तक है। इसके अलावा विजयनगर, वैशाली, महाराजपुर और पालिटेक्निक के पास भी लगातार भू-जल स्तर गिर रहा है। इसमें सुधार के लिए शहर में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम बनवाने की मांग की जा रही है। पूर्व में हुई बैठक में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम के लिए 15वें वित्त आयोग से धनराशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत कार्य कराया जाएगा। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर और महापौर आशा शर्मा ने हाल ही में प्रत्येक जोन के 10-10 पार्षदों के साथ बैठक की तो उनसे रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम बनवाने के लिए पार्को के नाम मांगे गए। पार्षदों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पार्कों की सूची तैयार की गई है। जिस पर अंतिम मुहर जल्द ही लगेगी। बयान

सौ पार्कों में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। बुधवार को टेक्निकल बिड खुल गई है। जल्द ही फाइनल बिड खुलेगी। इसके बाद कार्य शुरू करवाया जाएगा।

- योगेश श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, जलकल, नगर निगम

chat bot
आपका साथी