सड़क के गड्ढों में भरा पानी, बाइक फिसलने से युवक जख्मी

जासं गाजियाबाद शनिवार रात हुई बारिश के कारण रविवार को अलग-अलग जगहों पर सड़क मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:06 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:06 PM (IST)
सड़क के गड्ढों में भरा पानी, बाइक फिसलने से युवक जख्मी
सड़क के गड्ढों में भरा पानी, बाइक फिसलने से युवक जख्मी

जासं, गाजियाबाद : शनिवार रात हुई बारिश के कारण रविवार को अलग-अलग जगहों पर सड़क में हुए गड्ढों में पानी भर गया। इसी कारण कार्बन फैक्ट्री से चिपियाना रेलवे फाटक पार कर जीटी रोड की तरफ आने वाली सड़क पर हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार एक युवक जख्मी हो गया। बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र, वसुंधरा अंडरपास, साउथ साइड औद्योगिक क्षेत्र कई अन्य स्थानों पर भी सड़कों का यही हाल है। जीटी रोड से क्रासिग्स रिपब्लिक, विजयनगर और गौतमबुद्ध नगर की ओर आवागमन करने के लिए बड़ी संख्या में वाहन चालक औद्योगिक क्षेत्र के रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। इससे दूरी कम हो जाती है और एनएच- नौ पर चिपियाना आरओबी पर रोजाना लगने वाले जाम में भी नहीं फंसना पड़ता। आम लोग ही नहीं सरकारी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और एंबुलेंस चालक भी इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस रास्ते पर अब बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिस कारण आवागमन में परेशानी होती है। हादसे का खतरा बना रहता है। नगर निगम के निर्माण विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई तो उन्होंने जल्द ही सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था लेकिन सड़क की मरम्मत तक नहीं करवाई गई। बारिश के कारण जलभराव हुआ तो नहीं दिखा गड्ढा :

बारिश के कारण रविवार को गड्ढों में पानी भर गया था। इस कारण बाइक सवार को सड़क में गड्ढे की जानकारी नहीं हो सकी और वह जख्मी हो गया। राहगीरों ने युवक की मदद की तो वह अपने घर जा सका। हादसे के बाद भी नगर निगम के अधिकारियों ने सड़क के गड्ढे नहीं भरवाए। बयान

शहर काफी बड़ा है, सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का कार्य कराया जा रहा है। जल्द ही सभी जगह सड़कों के गड्ढे भरवाए जाएंगे। - देशराज सिंह, अधिशासी अभियंता, निर्माण विभाग, नगर निगम

chat bot
आपका साथी