उद्घाटन होने के बावजूद नहीं चल रहे वाटर एटीएम

संवाद सहयोगी लोनी नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में लाखों रुपयों की लागत से लगाए गए तीन वाटर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:12 PM (IST)
उद्घाटन होने के बावजूद नहीं चल रहे वाटर एटीएम
उद्घाटन होने के बावजूद नहीं चल रहे वाटर एटीएम

संवाद सहयोगी, लोनी: नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में लाखों रुपयों की लागत से लगाए गए तीन वाटर एटीएम उद्घाटन के बाद भी बंद पड़े हैं। लाखों रुपये की खपत के बावजूद लोग प्यास बुझाने के लिए पानी की बोतल खरीदने को मजबूर हैं। लोग ने अधिकारियों से वाटर एटीएम चालू कराने की मांग की है।

बता दें कि नगर पालिका परिषद द्वारा खन्ना नगर, लोनी तिराहा स्थित सब्जी मंडी और दो नंबर बस स्टैंड के पास वाटर एटीएम लगवाए गए थे। 28 जुलाई को गाजियाबाद सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने लोनी तिराहा स्थित वाटर एटीएम का उद्घाटन किया था। सब्जी मंडी में दुकान चलाने वाले सब्जी विक्रेताओं की माने तो उद्घाटन के समय वाटर एटीएम से पानी आया लेकिन उसके बाद वाटर एटीएम से पानी नहीं आया। उद्घाटन के बाद से नगर पालिका का कोई कर्मचारी वाटर एटीएम को चालू करने नहीं पहुंचा। वहीं दो नंबर बस स्टैंड और खन्ना नगर कॉलोनी स्थित वाटर एटीएम से एक दिन भी लोग को पानी मुहैया नहीं हो सका है। लोगों का आरोप है कि वाटर एटीएम लगने के बावजूद उन्हें मिनरल वाटर की बोतल खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। नगर पालिका के अवर अभियंता पंकज गुप्ता ने बताया कि फिलहाल वाटर एटीएम में इनवर्टर नहीं लगे हैं। जल्द इनवर्टर लगवाकर उन्हें सुचारु रूप से संचालित कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी