तापमान के साथ बढ़ा मतदान का ग्राफ, मुरादनगर ब्लाक रहा अव्वल

जासं गाजियाबाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोरोना के कारण मतदान कम होने का अनुमान जिला प्रश्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:55 PM (IST)
तापमान के साथ बढ़ा मतदान का ग्राफ, मुरादनगर ब्लाक रहा अव्वल
तापमान के साथ बढ़ा मतदान का ग्राफ, मुरादनगर ब्लाक रहा अव्वल

जासं, गाजियाबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोरोना के कारण मतदान कम होने का अनुमान जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया था लेकिन बृहस्पतिवार सुबह जब मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हुई तो वह शाम तक नहीं टूटी। मतदाताओं के बीच अपनी पसंद का नेता चुनने की होड़ नजर आई। महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी वर्ग के के लोगों ने जमकर मतदान किया। चारों ब्लॉक में मुरादनगर में सबसे ज्यादा मतदान हुआ।

अलग-अलग पदों पर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में कुल 3,302 प्रत्याशी उतरे हैं। इनमें जिला पंचायत सदस्य की 14 सीटों पर 179, प्रधान की 161 सीटों पर 1,150 क्षेत्र पंचायत की 301 सीटों पर 1,458 प्रत्याशी हैं। अन्य उम्मीदवार ग्राप पंचायत सदस्य की सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य की 888 सीटों सहित कुल 910 सीटों पर प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। आरओ रजापुर हुए कोरोना संक्रमित:

रजापुर ब्लॉक के रिटर्निंग अफसर (आरओ) जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बृहस्पतिवार को ही उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई। इसके बाद विकास चंद्र को उपचार के लिए भेजा गया और जिला प्रशासन ने जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह को रजापुर ब्लॉक का आरओ नियुक्त किया।

--------------------------------------- विकास खंडों में मतदान की यह रही स्थिति भोजपुर सुबह नौ बजे - 9.60

सुबह 11 बजे - 27.28

दोपहर एक बजे- 40.80

दोपहर तीन बजे - 54.48

शाम पांच बजे - 68.08

अंतिम - 76.88 ------------------------------------------ मुरादनगर सुबह नौ बजे - 10.30

सुबह 11 बजे - 26.65

दोपहर एक बजे- 44.95

दोपहर तीन बजे - 60.15

शाम पांच बजे - 72.50

अंतिम - 79.16

----------------------------------------- रजापुर सुबह नौ बजे - 10.20

सुबह 11 बजे - 19.25

दोपहर एक बजे- 34.70

दोपहर तीन बजे - 46.24

शाम पांच बजे - 57.90

अंतिम - 68.16

------------------------------------------------

लोनी सुबह नौ बजे - 9.62

सुबह 11 बजे - 25.85

दोपहर एक बजे- 40.38

दोपहर तीन बजे - 51.92

शाम पांच बजे - 63.00

अंतिम - 71.50 ---------------------------------------------------------

पद संख्या नामांकन निर्विरोध

जिला पंचायत सदस्य 14 178 0

प्रधान 161 1,150 0

क्षेत्र पंचायत सदस्य 323 1,480 22

ग्राम पंचायत सदस्य 2,141 1,404 888

-------------------------------------------------------- विकास खंड मतदान केंद्र मतदान स्थल मतदाता

रजापुर 71 242 1,48,338

लोनी 60 208 1,21,282

मुरादनगर 81 205 1,15,599

भोजपुर 99 303 1,70,064

योग 311 958 5,56,083

chat bot
आपका साथी