पहले किया मतदान, फिर 93 वर्षीय वृद्ध ने संभाली धरने की कमान

अजय सक्सेना लोनी पंचायत चुनाव के बावजूद मंडोला विहार योजना के खिलाफ चल रहा आंदोलन नहीं रु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:23 PM (IST)
पहले किया मतदान, फिर 93 वर्षीय वृद्ध ने संभाली धरने की कमान
पहले किया मतदान, फिर 93 वर्षीय वृद्ध ने संभाली धरने की कमान

अजय सक्सेना, लोनी : पंचायत चुनाव के बावजूद मंडोला विहार योजना के खिलाफ चल रहा आंदोलन नहीं रुका। धरना स्थल खाली नहीं हुआ। मतदान कर 93 वर्षीय वृद्ध ने धरने की कमान संभाली।

मुआवजे की मांग को लेकर दो दिसंबर 2016 से मंडोला समेत छह गांव के लोग आवास विकास परिषद के खिलाफ धरना दे रहे हैं। करीब साढे चार साल में परिस्थितियां बदलती रहीं लेकिन धरना सदैव जारी रहा।

बृहस्पतिवार को धरने पर बैठे किसान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में व्यस्त रहे। लेकिन 93 वर्षीय मंडोला गांव निवासी राजे ने धरने की कमान संभाली। उन्होंने बताया कि वह सुबह आठ बजे से पहले मतदान करने गए थे। मतदान के बाद वह धरना स्थल पर पहुंचे और अन्य लोगों को मतदान के लिए भेज दिया। उनका कहना है कि करीब साढ़े चार साल में किसानों ने सर्दी-गर्मी और बरसात के मौसम की यातनाएं सह कर किसानों ने इस धरने को चलाया है। लेकिन किसानों की कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी