भूमाफिया की बुद्धि शुद्धि के ग्रामीणों ने किया हवन

संवाद सहयोगी मुरादनगर अंत्येष्टि स्थल पर अवैध कब्जे के विरोध में दुहाई गांव के लोगों ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 08:33 PM (IST)
भूमाफिया की बुद्धि शुद्धि के ग्रामीणों ने किया  हवन
भूमाफिया की बुद्धि शुद्धि के ग्रामीणों ने किया हवन

संवाद सहयोगी, मुरादनगर :

अंत्येष्टि स्थल पर अवैध कब्जे के विरोध में दुहाई गांव के लोगों ने भूमाफिया की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन व गायत्री पाठ का आयोजन किया। गांव के अंत्येष्टि स्थल को कब्जा मुक्त कराने के लिए गांव के लोग लंबे अरसे से आंदोलन कर रहे हैं। गायत्री साधना पीठ के तत्वावधान में आयोजित हवन में दर्जनों की संख्या में दुहाई गांव के लोग शामिल हुए। पीठ के संस्थापक आचार्य अमित ने बताया कि हवन करने से जिस प्रकार पर्यावरण की शुद्धि होती है उसी प्रकार गांव के लोग भूमाफिया के मन को शुद्ध करने के लिए हवन कर रहे हैं ताकि उनके मन के विचार साफ हों और अंत्येष्टि स्थल को कब्जा मुक्त कर दें। हवन में शमिल मिटू खारी ने बताया कि कुछ लोग अपने लालच के चलते मृतकों का हक भी उनसे छीनना चाहते हैं। गांव के लोग चाहते हैं कि ईश्वर लालची लोगों को सद्बुद्धि दे। हवन में मनोज खारी, परवीन, मांगेराम, श्रीनिवास, गोलू व अन्य मौजूद रहे। गौरतलब है कि अंत्येष्टि स्थल को कब्जा मुक्त कराने के लिए गांव के लोग पूर्व में भी कई प्रदर्शन कर चुके हैं। आने वाले समय में ग्रामीण समाधान दिवस पर प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी