संशोधित.....एक्सप्रेस-वे हादसे के संबंध में ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला

संवाद सहयोगी मुरादनगर थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में तीन युवकों के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 09:43 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:02 AM (IST)
संशोधित.....एक्सप्रेस-वे हादसे के संबंध में ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला
संशोधित.....एक्सप्रेस-वे हादसे के संबंध में ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला

संवाद सहयोगी, मुरादनगर

थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में तीन युवकों के मौत के बारे में मंगलवार शाम को सैंथली गांव में पंचायत का आयोजन किया गया। मृतक युवकों के परिजन हादसे के संबंध में की गई पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। युवकों के परिजनों ने हादसे की सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की है। वहीं बुधवार शाम को ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात को एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर रेवड़ी-रेवड़ा निवासी युवक दीपक, कर्मवीर और सैंथली गांव निवासी प्रियांश की मौत हो गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चालक व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। युवकों के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने मामले में सही कार्रवाई नहीं की है। इस संबंध में मंगलवार शाम को सैंथली गांव में पंचायत का आयोजन किया गया। बैठक में परिजनों ने दुघर्टनास्थल के निकट लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाने की मांग की। बैठक में तीनों युवकों के पिता जगपाल, मूलचंद व नितिन त्यागी के अलावा गांव के लोग भी मौजूद रहे। इसके अलावा बुधवार शाम मृतकों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में दर्जनों की संख्या में लोग शामिल हुए। मृतकों के परिजनों के साथ लोगों ने रेवड़ी-रेवड़ा गांव में करीब एक किलोमीटर लंबा मार्च निकाला। मार्च के पश्चात सभी ने युवकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

chat bot
आपका साथी