विजयी जुलूस में हर्ष फायरिग का वीडियो वायरल

संवाद सहयोगी मोदीनगर इंटरनेट मीडिया पर शनिवार को विजयी जुलूस के दौरान हर्ष फायरि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:48 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:48 PM (IST)
विजयी जुलूस में हर्ष फायरिग का वीडियो वायरल
विजयी जुलूस में हर्ष फायरिग का वीडियो वायरल

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

इंटरनेट मीडिया पर शनिवार को विजयी जुलूस के दौरान हर्ष फायरिग करने का एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव जहांगीरपुर का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि विजयी उम्मीदवार को माला पहनाकर गांव में विजयी जुलूस निकाला जा रहा है। इस बीच एक समर्थक तमंचे से फायरिग कर रहा है।

अभी दो मई को ही पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित हुए हैं। उसी दिन से पुलिस लगातार क्षेत्र में विजयी जुलूस नहीं निकलने देने का दावा कर रही है। लेकिन, इन दावों की शनिवार को उस समय पोल खुल गई। जब एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें विजयी प्रधान के समर्थकों द्वारा जुलूस निकाला जा रहा है। प्रधान के पक्ष में नारेबाजी भी हो रही है। कोरोना गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन भी किया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस बीच एक समर्थक अपनी जेब से तमंचा निकालता है और फायरिग करता है। समर्थक शोर मचा रहे हैं। शनिवार को यह वीडियो लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर जमकर शेयर किया गया। शासन से रोक के बावजूद गांव में विजय जूलुस निकलना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा कर रहा है। दोपहर को वीडियो पुलिस विभाग तक पहुंचा, तो वहां हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, इस मामले में एसएचओ भोजपुर शैलेंद्र सिंह का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जो भी जांच में दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी