खोड़ा में सड़क बन जाती है मयखाना, लोग परेशान

फोटो 28 एसबीडी 13 जागरण संवाददाता खोड़ा इलाके में शाम होते ही खुले में जाम छलकने लगत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:47 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:47 PM (IST)
खोड़ा में सड़क बन जाती है मयखाना, लोग परेशान
खोड़ा में सड़क बन जाती है मयखाना, लोग परेशान

फोटो 28 एसबीडी 13

जागरण संवाददाता, खोड़ा :

इलाके में शाम होते ही खुले में जाम छलकने लगते हैं। ठेकों के बाहर खुले में दुकानों पर लोग शराब पीते हैं। इससे ठेकों के आसपास से महिलाओं का गुजरना भी मुश्किल हो गया है। लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

खोड़ा के दीपक बिहार और इतवार पुश्ता के पास देर रात तक लोग रेस्टोरेंट पर शराब पीते और खाना खाते हैं। शाम होते ही ठेकों के बाहर लोगों का जमावड़ा लग जाता है। स्थानीय निवासी राकेश का कहना है कि शराब पीकर लोग गाली-गलौज करते हैं। इन रास्तों के से महिलाएं आने जाने में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। आरोप है कि जिन दुकानों पर लोग शराब पीते हैं उनकी व ठेके के लोगों की पुलिस के साथ सांठगांठ है। इसलिए खुले में शराब पिलाने वाले दुकानदारों व ठेके के लोगों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस संबंध में खोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद असलम का कहना है कि पुलिस गश्त करती है। खुले में शराब पीने वालों पर कार्रवाई भी की जाती है। ठेकों के बाहर शराब पीने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश सभी चौकी प्रभारियों को दिया गया है।

chat bot
आपका साथी