कोर्ट में पेशी के दौरान मारपीट कर बनाई वीडियो, रिपोर्ट दर्ज

जासं गाजियाबाद नंदग्राम थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ अप्रैल माह में कोर्ट में पेशी के दौरा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 07:58 PM (IST)
कोर्ट में पेशी के दौरान मारपीट कर बनाई वीडियो, रिपोर्ट दर्ज
कोर्ट में पेशी के दौरान मारपीट कर बनाई वीडियो, रिपोर्ट दर्ज

जासं, गाजियाबाद : नंदग्राम थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ अप्रैल माह में कोर्ट में पेशी के दौरान मारपीट की गई और वीडियो बनाई गई। इस मामले में पीड़ित ने अपनी सोसायटी के रहने वाले रुचिन मेहरा, संजय त्यागी व उनके सहयोगियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपितों को तलाश रही है। आरोप है कि इस वीडियो को सोसायटी के लोगों को दिखाकर उन्हें बेइज्जत किया जा रहा है।

राजनगर एक्सटेंशन की एसजी सोसायटी निवासी अरुण कुमार का आरोप है कि सोसायटी में ही रहने वाले रुचिन मेहरा ने उनके खिलाफ एक केस दर्ज कराया था। इस केस में नंदग्राम पुलिस उन्हें 14 अप्रैल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने ले गई थी। आरोप है कि जब वह कोर्ट रूम में थे तभी रुचिन मेहरा, संजय त्यागी और 10 अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट की और वीडियो बना ली। पीड़ित का कहना है कि कोर्ट में पेश होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया और जमानत पर छूटने के बाद उन्हें व उनके भाई को कोरोना हो गया। भाई की कोरोना से मौत भी हो गई। आरोप है कि अब दोनों आरोपित उनकी सोसायटी के लोगों को वीडियो दिखाकर उन्हें बेइज्जत कर रहे हैं। कहते हैं कि जो उनकी नहीं मानेगा उसका ऐसा ही अंजाम होगा। आरोपियों ने उनके फ्लैट मालिक को भी झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी है। नंदग्राम थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी