गाजियाबाद में शुरू हुआ भारत सीरीज में वाहनों का पंजीयन

जागरण संवाददाता गाजियाबाद गाजियाबाद परिवहन कार्यालय में भारत (बीएच) सीरीज में वाहनों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 08:49 PM (IST)
गाजियाबाद में शुरू हुआ भारत सीरीज में वाहनों का पंजीयन
गाजियाबाद में शुरू हुआ भारत सीरीज में वाहनों का पंजीयन

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

गाजियाबाद परिवहन कार्यालय में भारत (बीएच) सीरीज में वाहनों का पंजीयन शुरू हो गया है। एयरफोर्स के विग कमांडर विकास चौधरी ने पहले आवेदक के रूप में बीएच सीरीज में पंजीयन कराने के लिए आवेदन किया है। एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार बीएच सीरीज में पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। केंद्र सरकार के कर्मचारी व सेना के जवानों के अलावा सिर्फ वही निजी कंपनी कर्मचारी बीएच सीरीज में पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनकी कंपनी के कार्यालय कम से कम चार राज्यों में हों। शासन ने निजी कंपनी कर्मचारियों के आवेदन के लिए प्रारूप भी जारी किया है।

-------------

एनओसी व बार-बार पंजीयन कराने से मिलेगी निजात केंद्र सरकार के कर्मचारी व अधिकारी, आर्मी के जवानों व अधिकारियों व निजी कंपनी के कर्मचारी, जिनका एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थानातंरण होता रहता है। अभी तक उन्हें वाहन एक राज्य से दूसरे राज्य में लेकर जाने के लिए एनओसी लेनी पड़ती थी व बार-बार नए राज्य में पंजीयन कराना पड़ता था। एक राज्य में पंजीकृत वाहन दूसरे राज्य में एक माह से ज्यादा चलाने पर जुर्माने के साथ जब्त करने का प्रविधान है। इस कारण लोग काफी परेशान होते थे। स्थानांतरण नौकरी वाले उपरोक्त लोग अब बेफिक्र होकर गाड़ी खरीद सकते हैं, क्योंकि दूसरे राज्यों में तबादला होने पर नई नंबर प्लेट नहीं लेनी होगी और न ही दोबारा फीस देकर पंजीयन कराना होगा। जिन गाड़ियों में बीएच सीरीज की नंबर प्लेट होगी, उन्हें आल इंडिया परमिट का दर्जा मिलेगा।

----------------

- बीएच सीरीज में वाहन के मूल्य पर इस तरह लगेगा टैक्स - वाहन का मूल्य - पेट्रोल वाहन - डीजल वाहन - इलेक्ट्रिक वाहन

10 लाख से कम - आठ फीसद - 10 फीसद - छह फीसद

10-20 लाख - 10 फीसद - 12 फीसद - 10 फीसद

20 लाख से अधिक - 12 फीसद - 14 फीसद - 10 फीसद

chat bot
आपका साथी