फलों से ज्यादा महंगी सब्जियां, मंडी में आवक भी कम

जागरण संवाददाता साहिबाबाद सिर्फ पेट्रोल-डीजल ही नहीं इन दिनों सब्जियों के दाम भी तेजी से बढ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:53 PM (IST)
फलों से ज्यादा महंगी सब्जियां, मंडी में आवक भी कम
फलों से ज्यादा महंगी सब्जियां, मंडी में आवक भी कम

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: सिर्फ पेट्रोल-डीजल ही नहीं इन दिनों सब्जियों के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इन दिनों ज्यादातर सब्जियों में गोभी, भिडी और टमाटर के दाम ज्यादा हैं, फलों के दाम इनसे कम हैं। साहिबाबाद स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी में तीनों सब्जियों की आवक भी कम हो गई है। बाजार में भी इसका असर दिखाई दे रहा है। परेशानी की बात यह है कि टमाटर के दाम में फिलहाल कमी आने के आसार भी नहीं हैं, आने वाले दिनों में रेट और ज्यादा हो सकते हैं। टमाटर की बढ़ती कीमत के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये है वजह: साहिबाबाद स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी के आढ़ती राजकुमार ने बताया कि गोभी, परमल, टमाटर हर साल जून-जुलाई के माह में इसी तरह महंगा होता है। इसकी वजह यह है कि इन दिनों इन सब्जियों की पुरानी पैदावार खत्म हो जाती है, नई पैदावार आने में समय लगता है। मंडी में गोभी, परमल, टमाटर की आवक कम हो जाती है। दूसरे राज्यों से सब्जियां मंगानी पड़ती हैं। ऐसे में सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं। मंडी में इन दिनों आसपास के जिलों से टमाटर की आवक बंद हो गई है, फिलहाल हरियाणा से टमाटर मंगाया जा रहा है। राजकुमार ने बताया कि बारिश कम होने के कारण भी टमाटर की पैदावार पर असर पड़ा है, जिस कारण टमाटर की आवक में समय लग रहा है। मंडी में थोक के रेट पर टमाटर 30 रुपये प्रतिकिलो तक बेचा जा रहा है जबकि बाजार में इसके दाम 50 से 60 रुपये किलो तक हैं। जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी