टीकाकरण: शहर में मारामारी,गांव में मुसीबत भारी

जागरण संवाददातागाजियाबाद कोरोना महामारी से बचाव में सुरक्षा कवच बनी वैक्सीन लगवाने को लेक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:17 PM (IST)
टीकाकरण: शहर में मारामारी,गांव में मुसीबत भारी
टीकाकरण: शहर में मारामारी,गांव में मुसीबत भारी

जागरण संवाददाता,गाजियाबाद : कोरोना महामारी से बचाव में सुरक्षा कवच बनी वैक्सीन लगवाने को लेकर शहर में बेशक मारामारी हो लेकिन गांव के लोगों के लिए वैक्सीन लगवाना ही भारी मुसीबत बन गया है। आलम यह है कि गांव की चौपालों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं लेकिन ग्रामीणों के पास टीका लगवाने के लिए फुर्सत ही नहीं है। अब इसे जागरूकता का अभाव कहें या कुछ और, लेकिन यह हकीकत है कि शासन के निर्देश पर गांवों में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए दिए गए 9,574 के लक्ष्य के सापेक्ष केवल 889 लोगों ने ही टीका लगवाया है। जिले में अब तक करीब साढ़े छह लाख लोगों को टीका लग चुका है। इनमें 95 फीसद शहरी लोगों ने ही टीका लगवाया है।

------

नाहल में 1,995 के सापेक्ष 11 ने लगाया टीका

रजापुर ब्लाक के गांव में वैक्सीनेशन टीम सुबह से लेकर शाम तक लोगों का इंतजार करती रही। आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने का अनुरोध भी किया लेकिन शाम तक केवल 11 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई। इस गांव में दूसरी लहर में पचास से अधिक लोगों की मौत हुई। इसके अलावा इंद्रगढ़ी गांव में 2,775 के सापेक्ष 124 लोगों ने ही टीका लगवाया है।

----------

31 मई से आठ जून के बीच गांवों में हुए टीकाकरण का विवरण

गांव लक्ष्य टीकाकरण

इकला 195 45

कुशलिया 804 40

इकला 150 65

कुशलिया 764 40

इनायतपुर 249 67

कल्लूगढ़ी 445 54

इनायतपुर 182 58

कल्लूगढ़ी 391 61

रघुनाथपुर 305 65

कल्लूगढ़ी 326 65

रघुनाथपुर 240 60

कल्लूगढ़ी 272 54

इंद्रगढ़ी 2,775 124

मसौता 287 60

नाहल 1,995 11

पूठी 204 20

--------

डीएम और एसडीएम को इस संबंध में पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया है। तहसीलदार, पटवारी एवं थाना प्रभारी से सहयोग मांगा गया है। लोगों को समझाने के लिए अलग से संयुक्त टीम गठित करने का अनुरोध किया गया है।

-डॉ. एनके गुप्ता, सीएमओ

chat bot
आपका साथी