तीन दिन तक मनेगा टीकाकरण उत्सव

जागरण संवाददाता गाजियाबाद बुधवार से तीन दिन तक रोज 70 हजार लोगों को टीके लगाए जाएंगे। स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:37 PM (IST)
तीन दिन तक मनेगा टीकाकरण उत्सव
तीन दिन तक मनेगा टीकाकरण उत्सव

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: बुधवार से तीन दिन तक रोज 70 हजार लोगों को टीके लगाए जाएंगे। सीएमओ ने बताया कि तीन दिवसीय टीकाकरण उत्सव के तहत दो लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। मंगलवार को जिले के 157 केंद्रों पर 16,163 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया है। अब तक 30,99,351 लोगों को टीका लग चुका है। इनमें से 21,48,555 को वैक्सीन की पहली और 9,50,796 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि विभाग को वैक्सीन की डेढ़ लाख अतिरिक्त डोज मिल गईं हैं। -----------

तीन हजार लोगों की जांच पर कोई संक्रमित नहीं मिला मंगलवार को तीन हजार लोगों की जांच पर कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। सक्रिय केस तीन हैं। तीनों होमआइसोलेशन में हैं। अब तक 55,667 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 55,203 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण दर 3:30 फीसद और स्वस्थ दर 99.17 फीसद है। 461 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। ----------- कोरोना/ वैक्सीन मीटर 24 घंटे में नए मामले -00 कुल सक्रिय मामले- 03 24 घंटे में टीकाकरण -16,163 अब तक कुल टीकाकरण- 30,99,351

chat bot
आपका साथी