पोर्टल पर पंजीकरण के बाद भी नहीं हुआ टीकाकरण, भोजपुर पीएचसी से भगाया

संवाद सहयोगी मोदीनगर सरकार कोरोना टीकाकरण कराने के लिए लोगों से अपील कर रही

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:57 PM (IST)
पोर्टल पर पंजीकरण के बाद भी नहीं हुआ टीकाकरण, भोजपुर पीएचसी से भगाया
पोर्टल पर पंजीकरण के बाद भी नहीं हुआ टीकाकरण, भोजपुर पीएचसी से भगाया

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

सरकार कोरोना टीकाकरण कराने के लिए लोगों से अपील कर रही है, टीकाकरण अभियान तक चलाया जा रहा है। लेकिन, धरातल पर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। बात करें भोजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तो यहां पर शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण कराने आए बुजुर्ग दंपति को वापस भेज दिया। जबकि, बुजुर्ग ने टीकाकरण के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया हुआ था। जिसपर

शुक्रवार सुबह 11 बजे टीकाकरण की तारीख निश्चित थी। अस्पताल पहुंचकर वे स्वास्थ्य कर्मियों से मिन्नतें करते रहे, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी। अब उन्होंने इसकी शिकायत विभाग के उच्चाधिकारियों से करने की बात कही हैं। मोदीनगर की श्रीनगर कालोनी के रहने वाले मनीष अग्रवाल ने अपने पिता ब्रजमोहन अग्रवाल व माता मिथलेश का गुरुवार को कोरोना टीकाकरण कराने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया। जिसपर उन्हें शुक्रवार सुबह 11 बजे भोजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण कराने का समय दिया गया। उसी समय के अनुसार वे अपने माता-पिता को लेकर भोजपुर पहुंच गए। आरोप है कि वहां जब वे टीकाकरण के लिए कार्ड बनवाने लगे, तो स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्ड बनाने से मना कर दिया। साथ ही उन्हें वैक्सीन नहीं होने का हवाला देते हुए वहां से भगा दिया। मनीष का आरोप है कि वहां स्वास्थ्य कर्मियों ने उनके स्वजन के साथ अभद्रता की। रजिस्ट्रेशन का स्क्रीनशॉट दिखाने पर भी वे नहीं माने। वहां से कही और जाकर टीकाकरण की बात कहकर उन्हें अस्पताल से निकाल दिया। वहीं, इस बारे में अस्पताल के प्रभारी डॉ. नीरज कुमार का कहना है कि सभी आरोप निराधार है। वैक्सीन नहीं होने पर ही टीकाकरण को रोका जाता है। रोजाना अस्पताल में जो भी लोग आ रहे हैं, सभी का टीकाकरण कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी