औद्योगिक इकाइयों में पीएनजी का हो इस्तेमाल

जासं गाजियाबाद औद्योगिक इकाइयों में पीएनजी का इस्तेमाल करने के लिए केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 09:40 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 09:40 PM (IST)
औद्योगिक इकाइयों में पीएनजी का हो इस्तेमाल
औद्योगिक इकाइयों में पीएनजी का हो इस्तेमाल

जासं, गाजियाबाद: औद्योगिक इकाइयों में पीएनजी का इस्तेमाल करने के लिए केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने निर्देश दिए हैं। इस संबंध में शुक्रवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने समीक्षा बैठक की। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के संयुक्त उपायुक्त को निर्देश दिए हैं कि यथासंभव इकाइयों में पीएनजी का प्रयोग सुनिश्चित कराएं।

औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन की ओर से गाजियाबाद में औद्योगिक इकाइयों द्वारा ईधन के रूप में पीएनजी का इस्तेमाल करने में आ रही समस्या बताई गई है। एसोसिएशन का कहना है कि आगरा, फिरोजाबाद की तुलना में गाजियाबाद में पीएनजी का मूल्य अत्यधिक है। जिस कारण परेशानी हो रही है। पीएनजी को जीएसटी के दायरे में लाने का अनुरोध किया गया है। पीएनजी की आपूर्ति निर्वाध रूप से कराने और दरों में अत्यधिक वृद्धि पीएनजी प्रदाना कंपनी द्वारा न कराए जाने की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी