शहर को मिली 94 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात

जासं गाजियाबाद बुधवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने 94 करोड़ रुपये की लागत की 71 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसके तहत शहर को हरा-भरा स्वच्छ और सुंदर बनाने की तैयारी की गई है। इससे पहले उन्होंने जल निगम गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक की ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:25 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:25 PM (IST)
शहर को मिली 94 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात
शहर को मिली 94 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात

जासं, गाजियाबाद: बुधवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने 94 करोड़ रुपये की लागत की 71 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसके तहत शहर को हरा-भरा, स्वच्छ और सुंदर बनाने की तैयारी की गई है। इससे पहले उन्होंने जल निगम गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक की । नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने निर्माण व विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 150 करोड़ रुपये का ग्रीन बाड नगर निगम ने जारी किया है। इससे साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को पानी मुहैया कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शहर में 50 हेक्टेयर भूमि को भूमाफिया से कब्जा मुक्त कराया गया है। शहर को प्लास्टिक टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है और स्कूल, तालाबों का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है। कचरा निस्तारण व शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। महापौर आशा शर्मा ने कोरोनाकाल में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्य की जानकारी दी। बैठक के बाद नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने हिदी भवन में नेहरू नगर में बने आडिटोरियम और सिहानी में स्थापित कूड़ा निस्तारण फैक्टरी का लोकार्पण किया। नगर आयुक्त ने उन्हें फैक्ट्री के संचालन और वहां तक कूड़ा पहुंचने की प्रक्रिया के बारे बताया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, महापौर आशा शर्मा, विधायक सुनील शर्मा व अजितपाल त्यागी, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे। बॉक्स..

विभाग कार्य की संख्या धनराशि

निर्माण कार्य 53 4446.95 लाख रुपये

उद्यान विभाग 3 3003.75 लाख रुपये

स्वास्थ्य विभाग 7 1340.81 लाख रुपये

जलकल विभाग 4 602.76 लाख रुपये

डूडा विभाग 4 49.58 लाख रुपये

कुल 71 9443.85 लाख रुपये

बॉक्स..

एक नजर में मुख्य विकास कार्य

उद्यान विभाग

-251 पार्कों के निर्माण, मरम्मत और सुंदरीकरण का कार्य

-महामाया स्टेडियम के पीछे स्थित भूमि पर बायोडायर्विसटी फारेस्ट विकसित करने का कार्य

-198 अविकसित पार्काें को विकसित करने का कार्य

-100 पार्कों में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगाने का कार्य जलकल विभाग

-नई बस्ती, पुरानी मुंसफी, गंदा नाला, अफगान मोहल्ला में 2,800 मीटर लंबी 300 एमएम व्यास की सीवर लाइन सुधार सड़क मरम्मत कार्य

एएलटी रोड ओवरब्रिज से बी-ब्लाक डुपलेक्स तक सीवर लाइन डालने का कार्य

वसुंधरा सेक्टर पांच से सेक्टर एक तक पाइपलाइन डालने का कार्य डूडा विभाग

शंकर विहार, महेंद्रा एंक्लेव, कृष्णा विहार में इंटरलाकिग टाइल्स लगाने और नाली का निर्माण कार्य निर्माण विभाग

जलनिकासी वाले क्षेत्र में आरसीसी नाले का निर्माण करना और अधिकतर सोसायटियों और कालोनियों में आरसीसी सड़क और टाइल्स लगवाना स्वास्थ्य विभाग

-स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आठ ट्रांसफार्मर , 27 नगर पोर्टेबल कांपेक्टर और चार नगर हुक लोडर की आपूर्ति का कार्य

-सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत 10 टीपर, सात जेसीबी, 50 ई-रिक्शा, 20 ट्राइसाइकिल खरीदी जाएंगी।

-पांच अंडरग्राउंड कूड़ाघर बनेंगे।

chat bot
आपका साथी