यूपीआरटीओयू में कम फीस में पारंपरिक व व्यवसायिक कोर्स

दीपा शर्मा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय डिग्री डिप्लोमा और सर्टिि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:19 PM (IST)
यूपीआरटीओयू में कम फीस में पारंपरिक व व्यवसायिक कोर्स
यूपीआरटीओयू में कम फीस में पारंपरिक व व्यवसायिक कोर्स

दीपा शर्मा, गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट में दाखिले के लिए बेहतर विकल्प साबित हो रहा है। जो नौकरीपेशा पढ़ाई करना चाहते हैं और समय नहीं मिल पा रहा। प्राइवेट फार्म भरने पर पूरे साल पढ़ाई का पता नहीं होता और सीधे पेपर देने जाते हैं। इससे न तो लिखने की आदत रहती है और न ही पढ़ाई में मन लगता है। गाजियाबाद में पांच यूपीआरटीओयू के केंद्रों से नौकरी के साथ पढ़ाई जारी रख सकते हैं। यहां सभी कोर्स की कम फीस होने के साथ किताबें भी घर पर ही पहुंच जाती हैं। विवि द्वारा अधिन्यास बनवाए जाते हैं। जिससे पढ़ाई से जुड़े रहते हैं और खाली समय में अधिन्यास बनाने के बहाने पढ़ाई हो जाती है। वेबसाइट पर वीडियो और पीडीएफ में अध्ययन सामग्री उपलब्ध है।

---

यूपीआरटीओयू केंद्र एमएम कालेज मोदीनगर से कर सकते हैं ये पारंपरिक व व्यवसायिक कोर्स

कोर्स फीस

बीए 3,700

बीकाम 4,200

बीएससी 6,200

बीबीए 9,200

बीसीए 12,200

बीएलआइएस 7,200

एमए (सभी विषयों से) 7,200

एमकाम 7,200

एमएससी

(स्टेटिक्स,बायो कैमिस्ट्री) 8,200

एमएससी (फूड एंड न्यूट्रिशन) 9,200

एमएससी (कंप्यूटर साइंस) 12,200

एमजे 6,200

एमएलआइएस 12,200

---

यूपीआरटीओयू से कर सकते हैं ये कोर्स

एमएम कालेज मोदीनगर केंद्र पर यूपीआरटीओयू से काफी कम फीस में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और अवेयरनेस प्रोग्राम कोर्स कर सकते हैं। सीसीएन (सर्टिफिकेट इन चाइल्ड एंड न्यूट्रिशन)-2,200, सीएनएफ (सर्टिफिकेट इन न्यूट्रिशन एंड फूड)-2,200, सीएचआर (सर्टिफिकेट इन ह्यूमन राइट्स)-2,200, सीडब्ल्यूईडी (सर्टिफिकेट इन वूमन एम्पावरमेंट एंड डेवलपमेंट)-3,200, सीसीवाइ (सर्टिफिकेट इन योग)-3,200, सीएसी (सर्टिफिकेट इन एप्लाइड क्रिमिनोलाजी)-3,200, सीआरजेएमसी (सर्टिफिकेट इन रूरल जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन)-2,200, सीसीसी (सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर कोर्स)-3,200, डीएचईएन (डिप्लोमा इन हेल्थ एजुकेशन एंड न्यूट्रिशन)-4,200, डीसीडीएन (डिप्लोमा इन डायटेटिक्स एंड न्यूट्रिशन)-5,700, डीईसीई (डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन)-4,200, डीआरडी (डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट)-4,200, पीजीडीजेएमसी (पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन )-6,200, पीजीडीआइएमबी (पीजी डिप्लोमा इन इंटरनेशनल मार्केटिग एंड बिजनेस)-6,200, पीजीडीआरजेएमसी (पीजी डिप्लोमा इन रूरल जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन)-4,200, पीजीडीसीए (पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)-15,200, पीजीडीईए (पीजी डिप्लोमा इन एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेशन)-7,200, पीजीडीएफएम (पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट)-6,200, पीजीडीएमएम (पीजी डिप्लोमा इन मार्केटिग मैनेजमेंट)-8,200, पीजीडीपीएम (पीजी डिप्लोमा इन प्रोडक्शन मैनेजमेंट)-8,200, पीजीडीटी (पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन)-4,200, पीजीडीवीजीसीसी (पीजी डिप्लोमा इन वोकेशनल गाइडेंस एंड करियर काउंसिलिग)-4,200, पीजीडीडीई (पीजी डिप्लोमा इन डिस्टेंस एजुकेशन)-7,200, पीजीडीसीडब्ल्यूएच (पीजी डिप्लोमा इन क्रिएटिव राइटिग इन हिदी)-7,200, पीजीडीजीएसडब्ल्यू (पीजी डिप्लोमा इन ग्रीन सोशल वर्क)-4,200, सीसीएमएपी (अवेयरनेस प्रोग्राम इन चाइल्ड केयर एंड न्यूट्रिशन)-1,200, एपीडीएफ (अवेयरनेस प्रोग्राम इन डेयरी फार्मिंग)-1,200, पीजीडीवाइओ (पीजी डिप्लोमा इन योग)-6,200, पीजीडीडीटीएन (पीजी डिप्लोमा इन डायटेटिक्स एंड थेरेप्यूटिक्स न्यूट्रिशन)-7,200 शामिल हैं।

---

यूपीआरटीओयू में आनलाइन दाखिले के लिए अभी तक 20 सितंबर तक अंतिम तिथि निर्धारित की थी। अब विवि ने 10 अक्टूबर तक तिथि बढ़ा दी है। आनलाइन दाखिले के बाद आवेदन की हार्ड अन्य दस्तावेजों के साथ केंद्र पर जमा करनी होगी।

- डा. दीपक शर्मा, यूपीआरटीओयू समन्वयक, एमएम कालेज मोदीनगर

chat bot
आपका साथी