नाला ओवरफ्लो से जलभराव, लोग हुए परेशान

संवाद सहयोगी लोनी नगर पालिका वार्ड- 28 की एसएलएफ बी ब्लाक में बुधवार दोपहर नाला ओवरफ्लो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 09:54 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 09:54 PM (IST)
नाला ओवरफ्लो से जलभराव, लोग हुए परेशान
नाला ओवरफ्लो से जलभराव, लोग हुए परेशान

संवाद सहयोगी, लोनी : नगर पालिका वार्ड- 28 की एसएलएफ बी ब्लाक में बुधवार दोपहर नाला ओवरफ्लो होने से हुए जलभराव के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने नगर पालिका अधिकारियों से नालों की सफाई कराकर समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है।

सोसायटी निवासी अनिल शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर अचानक बी ब्लाक के मुख्य मार्ग पर स्थित वैष्णवी सुपर बाजार से कौशिक भवन तक जलभराव हो गया। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। आरोप है कि कोरोना महामारी के दौरान नगर पालिका कर्मियों द्वारा नालों की सफाई न किए जाने से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर मार्ग पर एकत्र हो गया। गंदे पानी के एकत्र होने से बीमारी फैलने की आशंका है। लोगों का कहना है कि प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा बीमारी से बचाव के लिए मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ-साथ घर के आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके पालिका कर्मी सफाई कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। लोगों का कहना है कि वार्ड सभासद से शिकायत करने के बाद भी नाले जाम है। जिससे खाली प्लाट में घरों से निकलने वाला पानी एकत्र हो रहा है। लोगों ने पालिका अधिकारियों से मामले की शिकायत कर नालों की सफाई करवाए जाने की मांग की है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। कर्मचारियों को नाले की सफाई करने के लिए निर्देशित किया है। जल्द ही लोगों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी