दिल्ली की ट्रैक्टर परेड में अवांछनीय तत्वों ने किया उपद्रव : राकेश टिकैत

जागरण संवाददाता गाजियाबाद भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 08:05 PM (IST)
दिल्ली की ट्रैक्टर परेड में अवांछनीय तत्वों ने किया उपद्रव : राकेश टिकैत
दिल्ली की ट्रैक्टर परेड में अवांछनीय तत्वों ने किया उपद्रव : राकेश टिकैत

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली ट्रैक्टर परेड में अवांछनीय तत्वों ने उपद्रव किया है। भाकियू ने दिल्ली में घटित घटना को लेकर दिल्ली पुलिस-प्रशासन को भी जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि पुलिस ने परेड में शामिल होने वाले ट्रैक्टरों को दिग्भ्रमित किया, जिससे वह रास्तों में भटक गए।

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ट्रैक्टर परेड में शामिल किसानों का आभार जताया। दिल्ली की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ अवांछनीय तत्वों ने अप्रिय घटनाओं को अंजाम दिया, जिसकी भाकियू कड़े शब्दों में निदा कर खेद जताती है। वहीं, उन्होंने इस पूरी घटना के लिए दिल्ली पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि निर्धारित रूट दिल्ली पुलिस ने जारी किया था। ट्रैक्टर परेड उसी रूट पर शुरू हुई, लेकिन चिह्नित स्थानों पर बैरिकेड न लगाकर किसानों को भ्रमित करने का प्रयास किया गया, जिसका नतीजा यह हुआ कि गांव देहात से ट्रैक्टर सवार किसान भटक कर दूसरी ओर चले गए। इस पर कुछ अवांछनीय तत्वों व किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश कर रहे कुछ संगठनों ने मौका पाकर परेड में विघ्न पैदा किया। भाकियू इसमें शामिल होने वालों से खुद को अलग करती है और हमेशा शांतिपूर्ण आंदोलन में विश्वास रखती रही है। भाकियू भी ऐसे तत्वों को चिह्नित करेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसान ऐसे कृत्यों से दूरी बनाकर रखें और शांतिपूर्ण आंदोलन करें। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर किसान समन्वय समिति से वार्ता कर स्थिति का आंकलन कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

chat bot
आपका साथी