रेलिग टूटने से तीसरी मंजिल से गिरे दो मजूदर, मौत

जागरण संवाददाता साहिबाबाद वसुंधरा सेक्टर-एक में बृहस्पतिवार दोपहर भवन की पुताई कर र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:42 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:46 PM (IST)
रेलिग टूटने से तीसरी मंजिल से गिरे दो मजूदर, मौत
रेलिग टूटने से तीसरी मंजिल से गिरे दो मजूदर, मौत

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : वसुंधरा सेक्टर-एक में बृहस्पतिवार दोपहर भवन की पुताई कर रहे दो मजदूर रेलिग टूटने से तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए। उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को किसी के खिलाफ शिकायत नहीं मिली है।

बताया गया कि मूल रूप से खरखौदा मेरठ के 35 वर्षीय सोनू और सहरसा बिहार के 30 वर्षीय फिरोज यहां नंदग्राम में किराये पर रहते थे। दोनों घरों की पुताई करते थे। उन्होंने वसुंधरा सेक्टर-एक स्थित एक मकान का 40 हजार रुपये में पुताई करने का ठेका लिया था। वह दोनों 60 वर्षीय चंद्रपाल के साथ 12 दिनों से मकान की पुताई कर रहे थे। बृहस्पतिवार दोपहर में रेलिग के सहारे झूला बनाकर दोनों पुताई कर रहे थे। दोपहर करीब दो बजे रेलिग टूट गई। दोनों तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए। सोनू की मौके पर मौत हो गई। अस्पताल ले जाते समय फिरोज ने दम तोड़ दिया। इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष बिष्ट ने बताया कि अब तक मामले में किसी के खिलाफ शिकायत नहीं मिली है।

-------

बाल-बाल बचे चंद्रपाल : चंद्रपाल ने बताया कि हादसा उनके सामने हुआ। हादसे के दौरान रस्सी उनके पैरों के बीच से निकली। वह बाल-बाल बच गए।

chat bot
आपका साथी