प्रदषण के खिलाफ जंग: गाजियाबाद रहा देश का सबसे प्रदूषित शहर

बढ़ते प्रदूषण ने द‍िल्‍ली समेत पूरे एनसीआर में अपनी पकड़ बनाए हुए है। सरकार के उपाय काम नहीं कर रहे। इसी बीच गाजियाबाद के बढ़ते प्रदूषण ने इसे देश का सबसे प्रदूषित शहर बना दिया है।

By Edited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 12:14 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 03:37 PM (IST)
प्रदषण के खिलाफ जंग: गाजियाबाद रहा देश का सबसे प्रदूषित शहर
प्रदषण के खिलाफ जंग: गाजियाबाद रहा देश का सबसे प्रदूषित शहर

गाजियाबाद, जेएनएन। मंगलवार को गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शाम सात बजे जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स 440 जा पहुंचा। वहीं पीएम-10 और पीएम-2.5 की मात्रा में भी बढ़ोतरी देखी गई। प्रदूषण के महीन व मोटे कण कम नहीं होने से वायुमंडल की आबोहवा बेहद खतरनाक स्थिति में बनी हुई है। मंगलवार को पीएम-10 बढ़कर 525 और पीएम-2.5 बढ़कर 315 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पहुंच गया।

प्रदूषण का यह स्तर सामान्य से लगभग पांच गुने से अधिक है। गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अशोक तिवारी ने कहा कि बूंदाबांदी की वजह से मौसम में ठंडक बढ़ गई है।

ठंडक बढ़ने से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। अगर बारिश ज्यादा होती तो वायु प्रदूषण नीचे आ सकता था।  अवयव  सामान्य रविवार सोमवार मंगलवार पीएम 2.5 - 60 303 299 315 पीएम 10 - 100 491 483 525  (शाम सात बजे के आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर में।)

chat bot
आपका साथी