इसी माह खुलेंगे दो अंडरपास, मिलेगी जाम से निजात

जागरण संवाददाता साहिबाबाद गाजियाबाद से नोएडा के बीच सफर करने वाले वाहन चालकों को जल्द ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:42 PM (IST)
इसी माह खुलेंगे दो अंडरपास, मिलेगी जाम से निजात
इसी माह खुलेंगे दो अंडरपास, मिलेगी जाम से निजात

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: गाजियाबाद से नोएडा के बीच सफर करने वाले वाहन चालकों को जल्द ही जाम से निजात मिलने जा रही है। सिद्धार्थ विहार के पास बन रहे अंडरपास को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) एक सप्ताह के अंदर वाहन चालकों के लिए खोल देगा। इसके अलावा लाल कुआं के पास बन रहा अंडरपास इस माह के अंत तक खोला जाएगा। दोनों अंडरपास शुरू होने पर वाहन चालकों को जाम से छुटकारा तो मिलेगा ही, वे करीब दो किलोमीटर लंबा चक्कर लगाने से भी बच सकेंगे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर यूपी गेट से डासना तक का काम जून के अंत तक पूरा किया जाना था। हालांकि लॉकडाउन होने के चलते अब यह काम छह माह की देरी से पूरा होगा। इस काम की समय सीमा दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है। अनलॉक-1 से एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिद्धार्थ विहार के पास गाजियाबाद और नोएडा के बीच बन रहे एक अंडरपास को एक सप्ताह में खोल दिया जाएगा। अंडरपास का काम लगभग पूरा हो चुका है। सिर्फ सड़क निर्माण बाकी है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। लाल कुआं के पास भी शुरू होगा अंडरपास: लाल कुआं के पास भी एक अंडरपास जुलाई के अंत तक खोल दिया जाएगा। इस अंडरपास के खुलने के बाद गाजियाबाद से नोएडा जाने वाले वाहन चालकों को करीब दो किलोमीटर लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। साथ ही जाम से भी पूरी तरह निजात मिल जाएगी। दोनों अंडरपास शुरू होने के बाद पांच हजार से अधिक वाहन चालकों को इनका लाभ मिल सकेगा। अनलॉक-1 में तेजी से यूपी गेट से डासना तक का काम किया जा रहा है। सिद्धार्थ विहार के पास बन रहे अंडरपास को एक सप्ताह के अंदर खोलने की योजना है। अन्य निर्माणाधीन अंडरपासों को भी जल्द ही खोल दिया जाएगा।

- मुदिग गर्ग, उप महाप्रबंधक, एनएचआइ।

chat bot
आपका साथी