दो हजार खाताधारकों ने किया भुगतान का दावा

बैंक में 37588 खाताधारकों का सौ करोड़ जमा था। इनमें 36176 की एक लाख से कम और 1412 की एक लाख से अधिक धनराशि जमा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 09:42 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:01 AM (IST)
दो हजार खाताधारकों ने किया भुगतान का दावा
दो हजार खाताधारकों ने किया भुगतान का दावा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : महामेधा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के दो हजार खाताधारकों ने अब तक भुगतान का दावा किया है। इनमें से बैंक के परिसमापक द्वारा गठित की गई टीम ने सत्यापन के बाद 1,750 खाताधारकों की सूची भुगतान के लिए निक्षेप बीमा एवं प्रत्यय गारंटी निगम (डीआइसीजीसी) को भेज दी है। भुगतान होने वाली रकम नौ करोड़ 40 हजार है। अधिकांश की धनराशि एक लाख रुपये से कम है। महामेधा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के संदिग्ध खाताधारकों पर निगरानी तेज कर दी गई है। संदिग्ध खाताधारकों की संख्या पांच सौ बताई जा रही है। इनमें से ढाई सौ खाताधारकों के दावा पत्रों की जांच की जा रही है। आशंका जताई गई है कि उक्त खाताधारक बैंक के संचालकों और घोटाला करने वालों से नजदीकी संबंध हो सकता है। बताया गया है कि 617 में से एक-एक बकायेदार की चल एवं अचल संपत्ति का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। पता लगाया जा रहा है कि बंधक संपत्ति की बिक्री हुई है या नहीं। साथ ही 12 करोड़ की संपत्ति को नीलाम कराए जाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। बता दें कि सौ करोड़ के घोटाले में दो दर्जन के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने के बाद अनेक संचालक एवं उनके नजदीकियों की नींद उड़ गई है। बैंक में 37,588 खाताधारकों का सौ करोड़ जमा था। इनमें 36,176 की एक लाख से कम और 1,412 की एक लाख से अधिक धनराशि जमा है। दो हजार के सापेक्ष 1,750 खाताधारकों की करीब साढ़े नौ करोड़ की धनराशि के भुगतान की संस्तुति भेज दी गई है। खाताधारक द्वारा दिए गए बैंक खाते में जल्द ही धनराशि पहुंच जाएगी। कुछ की पहुंचने की भी जानकारी मिली है। संदिग्ध पांच सौ खाताधारकों की निगरानी तेज कर दी गई है। बकायेदार की चल एवं अचल संपत्ति का सर्वे कराया जा रहा है।

-संजय पांडेय, परिसमापक (लिक्विडिटर) महामेधा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक

chat bot
आपका साथी