दो चोर गिरफ्तार, चोरी की पांच वारदात का पर्दाफाश

संवाद सहयोगी लोनी एसटीएफ मेरठ और लोनी बार्डर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 08:01 PM (IST)
दो चोर गिरफ्तार, चोरी की पांच वारदात का पर्दाफाश
दो चोर गिरफ्तार, चोरी की पांच वारदात का पर्दाफाश

संवाद सहयोगी, लोनी : एसटीएफ मेरठ और लोनी बार्डर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार रात बेहटा हाजीपुर गांव की पुलिया से दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की पांच वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश चोरी करने के अलावा गांजा की तस्करी, नकली नोटों के जरिये ठगी और अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। पूछताछ में चोरों ने अपने दो अन्य साथियों के नाम पुलिस को बताए हैं। पुलिस गिरफ्तार चोरों को जेल भेजकर उनके फरार साथियों की तलाश में जुटी हैं।

बार्डर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र त्यागी ने बताया कि पुलिस टीम रात करीब 12 बजे बेहटा हाजीपुर गांव की पुलिया पर चेकिग कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोककर उनके सामान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो किलो गांजा, 29,150 रुपये नकली नोट, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम प्रशांत विहार कालोनी के नदीम और आशुद्दीन बताए। उन्होंने मोटरसाइकिल को रोहिणी दिल्ली से और सामान को थाना क्षेत्र के विभिन्न मकानों से चोरी करना बताया। उन्होंने बताया कि चार लोगों का गिरोह है। वे अपने दोस्त इरशाद और फिरोज के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। नकदी बदल कर ठगी : थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नोट राहगीरों से नोट बदल कर ठगी करते थे। लोगों को झांसे में लेकर नकली नोट थमाकर फरार हो जाते थे। उन्होंने बताया कि बदमाश गांजे की तस्करी करते थे। भारी मात्रा में गांजा मंगाकर उसे छोटे-मोटे तस्करों को बेच देते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्यों के खिलाफ लोनी और अन्य स्थानों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी