धार्मिक स्थल की छत बनाने को लेकर भिड़े दो पक्ष

संवाद सहयोगी मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी में मंगलवार शाम धार्मिक स्थल की छत बनाने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 10:22 PM (IST)
धार्मिक स्थल की छत बनाने को लेकर भिड़े दो पक्ष
धार्मिक स्थल की छत बनाने को लेकर भिड़े दो पक्ष

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी में मंगलवार शाम धार्मिक स्थल की छत बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। काफी देर तक उनके बीच पथराव भी हुआ। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पर दो लाख रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है। खबर लिखे जाने तक मामले में कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। दूसरे पक्ष के लोग घटना के बाद से ही मौके से फरार है। उधर, पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

एक कालोनी में धार्मिक स्थल का निर्माण हो रहा है। मंगलवार दोपहर आसपड़ोस के कुछ जिलों से श्रद्धालु वहां पहुंचे और निजी खर्च से धार्मिक स्थल पर छत डलवाने लगे। वे अपने साथ नकदी व निर्माण सामग्री भी लेकर आए थे। आरोप है कि इस बीच धार्मिक स्थल का निर्माण करा रहे लोग वहां पहुंचे और कहने लगे कि नकदी उन्हें दें। वे खुद मंदिर की छत डलवा देंगे। बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। थोड़ी ही देर में मामला मारपीट तक पहुंच गया। उन लोगों ने अपने साथियों को भी वहां बुला लिया, जो लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक उनके बीच मारपीट होती रही। थोड़ी ही देर में दोनों ने एक-दूसरे पर पथराव भी शुरू कर दिया, जिससे वहां खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पुलिस बल भी वहां पहुंच गया। जिन्हें देखकर एक पक्ष के लोग वहां से भाग निकले। आरोप है कि जाते हुए वे श्रद्धालुओं का रुपयों से भरा बैग भी लूटकर ले गए। जिसमें दो लाख की नकदी थी।

chat bot
आपका साथी