नेत्रदान कर दो लोगों को दी रोशनी

संवाद सहयोगी साहिबाबाद इंदिरापुरम कालोनी में 74 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु होने पर स्वजन ने उनके

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 07:32 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 07:32 PM (IST)
नेत्रदान कर दो लोगों को दी रोशनी
नेत्रदान कर दो लोगों को दी रोशनी

संवाद सहयोगी, साहिबाबाद : इंदिरापुरम कालोनी में 74 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु होने पर स्वजन ने उनके नेत्र दान कर दो लोगों की जिदगी में रोशनी भर दी। एम्स के चिकित्सकों की मदद से नेत्रदान का कार्य संभव हो पाया। कोरोना महामारी के दौरान दूसरों की मदद कर स्वजन ने मिसाल पेश की है।

इंदिरापुरम निवासी ओम प्रकाश का शुक्रवार को निधन हो गया था। जिसके बाद स्वजन ने उनके नेत्रदान का निर्णय लेते हुए चिकित्सकों से वार्ता की। स्पर्श सोसायटी के कोआर्डिनेटर डॉ. सचिन भार्गव ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते नेत्रदान की प्रक्रिया प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि ऐसे समय में स्वजन द्वारा नेत्रदान करने की इच्छा जताने पर एम्स के चिकित्सकों से मदद मांगी गई। उन्होंने बताया कि एम्स की आर्गन रिट्रीवर बैंकिग आर्गेनाइजेशन के सहायता से नेत्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था पिछले 15 वर्षो से रक्तदान, नेत्रदान और देहदान के लिए लोगों को जागरूक कर रही है।

chat bot
आपका साथी