महाराष्ट्र से आए दो लोग मिले संक्रमित, पूरे मोहल्ले की जांच शुरू

जागरण संवाददाता गाजियाबाद महाराष्ट्र से यात्रा करके लौटे दो लोगों की कोरोना जांच रिपोट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 10:29 PM (IST)
महाराष्ट्र से आए दो लोग मिले संक्रमित, पूरे मोहल्ले की जांच शुरू
महाराष्ट्र से आए दो लोग मिले संक्रमित, पूरे मोहल्ले की जांच शुरू

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: महाराष्ट्र से यात्रा करके लौटे दो लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार सुबह को जांच रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग की पांच टीमें संक्रमित दंपती के घर के आसपास रहने वाले लोगों की कोरोना जांच करने में जुट गईं हैं। दोनों व्यक्ति नेहरू नगर में रह रहे हैं और फिलहाल दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। रैपिड रेस्पांस टीम की निगरानी में दोनों का इलाज किया जा रहा है। ओमिक्रोन की पुष्टि के लिए दोनों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिग जांच को भेज दिए गए हैं। दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी मुंबई-जयपुर से होकर 29 नवंबर को गाजियाबाद लौटे हैं। कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लगने के बाद संक्रमित हुए हैं। दोनों के कांटेक्ट में आने वाले 78 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं। पूरे मोहल्ले के लोगों की जांच के लिए शिविर लगा दिया गया है।

------------

विदेश से लौटे 2,152 लोग, 904 की जांच नहीं हुई एक नवंबर से लेकर अब तक जिले में विदेश से यात्रा करके लौटने वालों की संख्या 2,152 हो गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आरके गुप्ता के मुताबिक इनमें से 1,058 की जांच होने पर रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 392 का सही पता नहीं मिल पा रहा है। इनके मोबाइल नंबर भी बंद हैं। कंट्रोल रूम द्वारा हर घंटे इनसे संपर्क के लिए फोन किया जा रहा है। 512 लोगों की जांच प्रक्रिया लंबित है। 190 अन्य जिलों के पाए गए हैं। संबंधित जिलों को सूचित कर दिया गया है।

---------------

24.46 लाख लोगों की हुई कोरोना जांच पूरी

शुक्रवार को जिले के 5,746 लोगों की कोरोना जांच करने पर दो लोग संक्रमित मिले हैं। सक्रिय केस चार हो गए हैं। मार्च 2020 से लेकर अब तक 24,46,435 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें से 55,682 संक्रमितों के सापेक्ष 55,216 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 461 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। ---------

हिडन एयरपोर्ट पर जांच शुरू शुक्रवार को हिडन एयरपोर्ट पर आने-जाने और ड्यूटी देने वालों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए केंद्र स्थापित कर दिया है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी जांच तेज कर दी गई है। -------------

21 हजार ने लगवाया टीका

शुक्रवार को जिले के 224 केंद्रों पर 21,037 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया है। अब तक 24.37 लाख लोगों को कोरोनारोधी टीके की 38,68,371 डोज लग चुकी हैं। इनमें से 24,37,888 को पहली और 14,30,483 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। ------------- कोरोना/ वैक्सीन मीटर 24 घंटे में नए मामले -02 कुल सक्रिय मामले- 04 24 घंटे में टीकाकरण -21,037 अब तक कुल टीकाकरण- 38,68,371

chat bot
आपका साथी