254 लोगों की जान बचाने पर सुशील और श्रीनारायण को मिला गैलंट्री अवार्ड

जासं गाजियाबाद लखनऊ स्थित केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में 15 जुलाई 2017 को हुए भीषण अग्निकां

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 06:14 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:14 PM (IST)
254 लोगों की जान बचाने पर सुशील और श्रीनारायण को मिला गैलंट्री अवार्ड
254 लोगों की जान बचाने पर सुशील और श्रीनारायण को मिला गैलंट्री अवार्ड

जासं, गाजियाबाद: लखनऊ स्थित केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में 15 जुलाई 2017 को हुए भीषण अग्निकांड में 254 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एफएसओ सुशील कुमार और श्रीनारायण सिंह को गैलंट्री अवार्ड दिया गया है। सीएफओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने जान पर खेलकर लोगों को आग की लपटों से बचाते हुए बाहर निकाला था। इनकी वीरता के लिए ही राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक दिया गया है।

----

आठ माह में दूसरा गैलंट्री

कोतवाली फायर स्टेशन के प्रभारी सुशील कुमार का आठ माह में यह दूसरा गैलंट्री है। प्रयागराज के मूलनिवासी सुशील कुमार को इसी साल 26 जनवरी को पुलिस लाइंस में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने गैलंट्री अवार्ड दिया था। यह पुरस्कार उन्हें तीन साल पहले नोएडा की एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग के बीच से कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकालने के लिए दिया गया था। इससे पहले उन्हें राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा सम्मान और शौर्य प्रदर्शन के लिए डीजीपी का सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न भी दिया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी