सक्रिय केस रह गए सिर्फ 275, बीस नए संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता गाजियाबाद शनिवार को जिले में 20 नए संक्रमित मिले हैं। सक्रिय केसों की सं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 09:49 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 09:49 PM (IST)
सक्रिय केस रह गए सिर्फ  275, बीस नए संक्रमित मिले
सक्रिय केस रह गए सिर्फ 275, बीस नए संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : शनिवार को जिले में 20 नए संक्रमित मिले हैं। सक्रिय केसों की संख्या अब सिर्फ 275 रह गई है। इनमें 155 अस्पतालों में और 120 होमआइसोलेशन में हैं। 29 लोगों ने कोरोना को हराया है। इनमें से 19 ने होमआइसोलेशन में और 10 अस्पताल में थे। पिछले 24 घंटों में किसी की मौत नहीं हुई है। अब तक कुल 457 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार स्वस्थ होने वालों की संख्या 54,671 हो गई है। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 55,376 पर पहुंच गई है।

---------

संयुक्त अस्पताल में बना पीकू वार्ड कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराए जाने की कवायद तेज हो गई है। पहले चरण में संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में 12 बेडों का पीकू वार्ड स्थापित कर दिया गया है। पीकू वार्ड में बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती कर दी गई हैं। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि संतोष अस्पताल में भी पीकू वार्ड बनाया जाएगा। निजी अस्पतालों में भी पीकू वार्ड बनाने की तैयारी चल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिला महिला अस्पताल एवं जिला एमएमजी अस्पताल में पीकू वार्ड न बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। शासन स्तर से नान कोविड अस्पताल होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है।

-------

सीरो सर्वे में अंतिम दिन 37 लोगों के लिए गए सैंपल सीरो सर्वे में चौथे दिन जिले के अलग-अलग स्थानों से 37 लोगों के सैंपल लिए गए। इन लोगों के गत वर्ष भी सैंपल लिए गए थे। चार दिवसीय सीरो सर्वे के तहत कुल 1,478 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। एंटीबाडी का पता लगाने के लिए सभी सैंपल जांच हेतु मेरठ मेडिकल कालेज भेज दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी