छह बच्चों समेत डेंगू के 20 नए मरीज मिले

जासं गाजियाबाद शनिवार को 70 लोगों की जांच मे डेंगू के 20 नए मरीज मिले हैं। इनमें छह बच्चे भी हैं। जिले में अब तक मिले डेंगू के मरीजों की संख्या 484 पर पहुंच गई है। अब तक कुल 1572 लोगों की डेंगू जांच हो चुकी है जबकि 27238 लोगों की मलेरिया जांच करने पर 16 केस मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 09:41 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 09:41 PM (IST)
छह बच्चों समेत डेंगू के 20 नए मरीज मिले
छह बच्चों समेत डेंगू के 20 नए मरीज मिले

जासं, गाजियाबाद: शनिवार को 70 लोगों की जांच मे डेंगू के 20 नए मरीज मिले हैं। इनमें छह बच्चे भी हैं। जिले में अब तक मिले डेंगू के मरीजों की संख्या 484 पर पहुंच गई है। अब तक कुल 1,572 लोगों की डेंगू जांच हो चुकी है, जबकि 27,238 लोगों की मलेरिया जांच करने पर 16 केस मिले हैं। स्क्रब टाइफस के मिले 39 में से 34 मरीज ठीक हो चुके हैं। मुरादनगर के गांव डिडौली और मनौली में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ते देख सीएमओ डा.भवतोष शंखधर ने शनिवार को दोनों गांवों का दौरा किया। इस दौराना सीएचसी मुरादनगर के प्रभारी डा. दिनेश वर्मा भी उनके साथ रहे। सीएमओ ने चिकित्सकों की टीमें तैनात करते हुए एक-एक घर में बुखार के मरीजों को ट्रेस करने और उनकी मलेरिया और डेंगू की जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के दौरान दोनों गांव में बुखार के 32 मरीज मिले। सात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा इस दौरान गायब रहे। ओपीडी में पहुंचे बुखार के 489 मरीज : जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में शनिवार को कुल 2,283 मरीज पहुंचे। इनमें बुखार के 489 मरीजों की डेंगू जांच कराई गई है। कुल मरीजों में 878 महिलाएं, 1,156 पुरुष और 349 बच्चे पहुंचे। 1,252 की ब्लड जांच कराई गई। वहीं 116 मरीज भर्ती हैं और दो को रेफर किया गया है।

बाक्स..

इन क्षेत्रों में मिले नए मरीज

मनौली, शास्त्रीनगर,गोविदपुरम, संजयनगर, भीमनगर, विजयनगर, कुष्णा नगर, घूकना,डिफेंस कालोनी, कौशांबी, राहुल विहार, साहिबाबाद, अर्थला, गगन विहार, कृष्णा नगर बागू, मोहनगर।

chat bot
आपका साथी