सरकारी कार्यालयों और निजी स्थानों पर लहराया तिरंगा

संवाद सहयोगी लोनी 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:37 PM (IST)
सरकारी कार्यालयों और निजी स्थानों पर लहराया तिरंगा
सरकारी कार्यालयों और निजी स्थानों पर लहराया तिरंगा

संवाद सहयोगी, लोनी: 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों और निजी स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। सभी ने ध्वजारोहण कर शहीदों को याद कर देश सेवा की शपथ ली। हालांकि ध्वजारोहण के दौरान मास्क और शारीरिक दूरी का ध्यान रख गया।

उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम, तहसीलदार प्रकाश सिंह, अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा ने संयुक्त रूप से शनिवार सुबह नगर पालिका कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपने कैंप कार्यालय समेत अन्य कई स्थानो पर ध्वजारोहण कर शहीदों को याद किया। क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय ने कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह भडाना और पुलिस बल के साथ कोतवाली परिसर में ध्वजारोहण कर देश की एकता और अखंडता की रक्षा करने की शपथ ग्रहण की। लोनी बार्डर थाना पर प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध, ट्रॉनिका सिटी थाने पर प्रभारी ओपी सिंह ने ध्वजारोहण किया। लोनी रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक राजकुमार, आरपीएफ प्रभारी युद्धवीर सिंह, जीआरपी इंचार्ज मोहित कुमार ने झंडा फहराया। खंड विकास कार्यालय में ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी ने पशु चिकित्सालय में प्रभारी अजय यादव ने ध्वजारोहण किया गया। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केंद्र प्रभारी डॉ. राजेश तेवतिया ने सहकर्मियों के साथ केंद्र परिसर की छत पर ध्वजारोहण किया। पूर्व नगर पालिका चेयरमैन मनोज धामा ने बेहटा स्थित कैंप कार्यालय पर ध्वजारोहण कर शहीदों को याद किया। भारतीय किसान यूनियन अंबावत के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने पदाधिकारियों के साथ ध्वजारोहण किया। कासिम विहार कालोनी स्थित बड़ी मस्जिद में लोगों ने ध्वजारोहण किया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण कर पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल और कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। समाजिक संस्थानों पर फहराया झंडा : रिस्तल गांव के ग्रामीणों ने गांव स्थित पुस्तकालय पर ध्वजारोहण कर गांव के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। आक्सी होम सोसायटी और भारत सिटी में लोगों ने झंडा फहराया। खिदमत ए अवाम संस्था के पदाधिकारियों के साथ ध्वजारोहण किया। मानव कल्याण सेवा संस्था के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने संस्था के पदाधिकारियों रवि शर्मा, अभय गॉड और अन्य लोग के साथ मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। शिक्षण संस्थानों में हुआ ध्वजारोहण : खंड शिक्षा अधिकारी पवन भाटी ने बताया कि कार्यालय समेत शहर के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों ने ध्वजारोहण किया। बंथला चिरोडी स्थित धनसिंह गुर्जर में प्राचार्य धर्मेंद्र शर्मा ने झंडा फहराया। लोनी इंटर कालिज, न्यू आदर्श सीनियर सैकेंड्री पब्लिक स्कूल, बेहटा इंटर कालिज, आदर्श नव जीवन इंटर कालिज, सरस्वती विद्या मंदिर, ओम रत्न पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर, ट्रॉनिका सिटी स्थित सलवान पब्लिक स्कूल, आरएमएस पब्लिक स्कूल समेत आदि स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया।

chat bot
आपका साथी