सड़क पर रखा ट्रांसफार्मर, खंभों पर फैला तारों का जाल

सरस्वती विहार कालोनी में सड़क पर रखे बिना जाल के ट्रांसफार्मर और खंभों पर लटकते बिजली के तारों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने बिजली अधिकारियों से कई बार शिकायत कर समस्या के निस्तारण की मांग की। अधिकारियों द्वारा समस्या का निस्तारण नही किए जाने से लोगों में रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 08:35 PM (IST)
सड़क पर रखा ट्रांसफार्मर, खंभों पर फैला तारों का जाल
सड़क पर रखा ट्रांसफार्मर, खंभों पर फैला तारों का जाल

संवाद सहयोगी, लोनी : सरस्वती विहार कालोनी में सड़क पर रखे बिना जाल के ट्रांसफार्मर और खंभों पर लटकते बिजली के तारों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने बिजली अधिकारियों से कई बार शिकायत कर समस्या के निस्तारण की मांग की। अधिकारियों द्वारा समस्या का निस्तारण न करने से लोगों में रोष है। सरस्वती विहार कालोनी में नपा द्वारा गलियों में इंटर लॉकिग टाइल्स का निर्माण कराया गया था। जिससे गलियां करीब तीन फुट तक ऊंची हो गई। गलियों के ऊंचे होने से बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर सड़कों पर आ गए। उधर कालोनी की अधिकांश गलियां में बिजली के खंभे न होने से लोग बांस बल्लियों के सहारे तारों को घरों तक ले जाने को मजबूर हैं। तार मकानों की छतों और दरवाजों के आगे से गुजरते हैं। जिससे आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। लोगों ने बिजली अधिकारियों को समस्या से अवगत कराते हुए इसका निस्तारण कराने की मांग की है। अधिशासी अभियंता पीके गोयल ने बताया कि ट्रांसफार्मर, बिजली के खंभों को ऊंचे कराने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। जल्द ही समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी