देशभक्ति के रंग में रंगा ट्रांस हिडन, जगह-जगह हुआ झंडोत्तोलन

जागरण संवाददाता साहिबाबाद ट्रांस हिडन में मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस पर पूरा शहर द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 10:03 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 10:03 PM (IST)
देशभक्ति के रंग में रंगा ट्रांस हिडन, जगह-जगह हुआ झंडोत्तोलन
देशभक्ति के रंग में रंगा ट्रांस हिडन, जगह-जगह हुआ झंडोत्तोलन

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

ट्रांस हिडन में मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस पर पूरा शहर देशभक्ति के रंग में रंग गया। सुबह कई समूहों ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर दौड़ लगाई। सोसायटियों में झंडोत्तोलन किया गया। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सम्मान में कोरोना योद्धाओं से कराया झंडोत्तोलन :

जीटी रोड स्थित पा‌र्श्वनाथ रेगालिया सोसायटी में गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मान में कोरोना योद्धाओं और वरिष्ठ नागरिकों से झंडोत्तोलन कराया गया। ईएसआइसी अस्पताल के डा. अनिल कुश व उनकी टीम ने सोसायटी में झंडोत्तोलन किया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष वाष्र्णेय की मौजूदगी में पूरी सोसायटी के लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान किया। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वसुंधरा के गीतांजलि एंक्लेव में आरडब्ल्यूए की ओर से गणतंत्र दिवस मनाया गया। विधायक सुनील शर्मा ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर पार्षद आशा भाटी, नरेश भाटी, संजीव झा, अरुण कुमार सिंह, नृपेश वत्सल, उपाध्यक्ष श्री राजपूत, हिमांशु पंत व अन्य मौजूद रहे। विधायक सुनील शर्मा ने शिखर एंक्लेव वसुंधरा, एकलव्य विहार, वैशाली धर्मशाला समेत विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम में पहुंचकर झंडोत्तोलन किया। इंदिरापुरम के न्याय खंड दो के सेंट्रल पार्क में गणतंत्र दिवस के मौके पर कोरोना सफाईकर्मियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर स्थानीय पार्षद कपिल त्यागी व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष आलोक कुमार समेत मुकेश त्यागी, कुशलपाल चौहान, अरुण श्रीवास्तव, अजय शर्मा, राजेंद्र पाठक, सुशील शर्मा, मोहित त्यागी, मुनीपाल व अन्य मौजूद रहे। खोड़ा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन रीना भाटी, अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना ने कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया। वहीं, वसुंधरा सेक्टर एक एलआइजी में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा, उपाध्य जेपी सिंह, वापी जौहरी, श्रीदेवी पाल, जितेंद्र सती, रिचा त्यागी, उर्मिला शर्मा, राधा तिवारी राज कुमारी पटेल, उज्जवला राय, केएस बिस्ट समेत अन्य लोगों ने झंडोत्तोलन कर राष्टगान गाया और गणतंत्र दिवस मनाया।

-------

सोसायटियों में दिखी बच्चों की प्रतिभा :

इंदिरापुरम के विभिन्न सोसाइटी में भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री मनीष चौधरी ने निवासियों के साथ झंडोत्तोलन किया।

इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। रामप्रस्थ ग्रीन में गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने नृत्य, गीत, संगीत के माध्यम से लोगों को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। शौर्य ठाकुर ने स्वरचित कविता सुनाई, श्रेयस ठाकुर, रचिता, सचिन, मिहिका, मिशिका, श्रुति, मैंगों, श्रव्या, शगुन, देविका, सयूरी आदि सभी बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। भारत विकास परिषद की ओर से बच्चों को मैडल और सर्टिफिकेट दिए गए। कार्यक्रम का संचालन जया श्रीवास्तव ने किया। वहीं, हिडन छठ घाट पर लोगों ने झंडोत्तोलन कर गणतंत्र दिवस मनाया। लोगों ने जल संरक्षण और नदियों को साफ रखने का संकल्प लिया। मौके पर चंद्रप्रकाश चौहान, अंकित गिरी, जह्नवी सक्सेना, त्रिषी सक्सेना, कुंवरपाल वर्मा, आशीष शर्मा, ज्योति शर्मा, आशीष गर्ग, गौरव गर्ग, राजेन्द्र सिंह, संजय सैन अन्य लोग मौजूद रहे।

-------

जरूरतमंदों की मदद की :

इंदिरापुरम में लायंस क्लब वैभवी के सदस्यों ने गणतंत्र दिवस मनाते हुए सैकड़ों रिक्शा चालकों व मजदूरों को हलवा का वितरण किया। मौके पर सुनीता सिंह, लक्ष्मी भट्ट, रितु जैन, मनीषी सिन्हा, सुमन बिष्ट, निधि वर्मा, शालिनी सिंह, सोनी देवल मौजूद रहीं। वहीं, वसुंधरा सेक्टर 16 में श्रेष्ठ अभियास फाउंडेशन की ओर से गणतंत्र दिवस पर बच्चों के बीच पेंटिग प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके बाद बच्चों को उपहार वितरित किए गए। वसुंधरा सेक्टर 14 ए स्थित जैन हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भी झंडोत्तोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मौके पर डा. अजय गुप्ता, डा. पीके जैन, एसएस त्यागी, संजय कुमार, पंकज गर्ग, डा. जावेद खान व अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं, इंदिरापुरम की ईस्टएंड सोसायटी में लोगों ने उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। मौके पर सोसायटी के एओए अध्यक्ष नरेश शर्मा ने झंडोत्तोलन किया।

-----

विद्यार्थियों का उत्साह से गणतंत्र दिवस बना यादगार :

राजेंद्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में मुख्यअतिथि वतन व एसपी सिसौदिया ने झंडोत्तोलन किया। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर दीप जलाकर गणेश वंदना की गई। विद्यार्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। समूह गान तथा बांसुरी वादन ने सबका मन मोह लिया। 10वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मौके पर केशव कुमार गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, कृष्णवीर, ललिता त्यागी व अन्य मौजूद रहे। वसुंधरा स्थित एनएन मोहन पब्लिक स्कूल में चेयरमैन सुनील कुमार शर्मा व प्रधानाचार्य शशि शर्मा ने झंडोत्तोलन किया। श्याम पार्क स्थित एलआर कालेज में रिपब्लिक डे कप बैडमिटन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें कई खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। प्राचार्य एसडी कौशिक ने विजेताओं को सम्मानित किया। चौराहे के नाम वीर चंद्र सिंह गढ़वाली रखा :

इंदिरापुरम के न्याय खंड एक व अभय खंड एक के सामने बने चौराहे का नाम गणतंत्र दिवस के मौके पर पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के नाम पर रखा गया गया। आसपास के लोगों ने यहां पर मंगलवार को गणतंत्र दिवस मनाया। प्रयास एक आशा सामाजिक संस्था से जुड़े बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। मौके पर जयश्री सिंह, हरीश कडाकोटी, पार्षद मीना भंडारी, चंदन गुसाई, अजय शुक्ला, उमा शंकर तोमर व अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी