ग्राम पंचायतों में कल होगा शपथ ग्रहण

जासं गाजियाबाद ग्राम पंचायत सदस्यों के दो तिहाई बहुमत न होने के कारण जिन ग्राम पंचायतों के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:10 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:10 PM (IST)
ग्राम पंचायतों में कल होगा शपथ ग्रहण
ग्राम पंचायतों में कल होगा शपथ ग्रहण

जासं, गाजियाबाद : ग्राम पंचायत सदस्यों के दो तिहाई बहुमत न होने के कारण जिन ग्राम पंचायतों के प्रधान, और ग्राम पंचायत सदस्य अब तक शपथ नहीं ले सके हैं, वे शुक्रवार को आनलाइन माध्यम से शपथ ग्रहण करेंगे। इसके बाद समितियों का गठन किया जाएगा और विकास कार्य शुरू हो सकेंगे।

जिला पंचायती राज अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने बताया कि जिले की 161 ग्राम पंचायतों में से 65 ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह हो चुका है। 96 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जिनमें ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या दो तिहाई से कम होने के कारण प्रधान और निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य शपथ नहीं ले सके हैं। इस बीच यूसुफपुर मनौटा ग्राम पंचायत के प्रधान विजय सिंह का निधन हो गया था। जिस कारण यूसुफपुर मनौटा में प्रधान पद और ग्राम पंचायत सदस्यों की रिक्त 1,046 सीटों पर उप चुनाव हुआ। जिसमें से ग्राम पंचायत सदस्य की छह सीट पर किसी ने नामांकन नहीं किया। उप चुनाव में निर्वाचित यूसुफपुर मनौटा की प्रधान शकुंतला देवी और 1,040 ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ ही जो ग्राम पंचायत सदस्य अब तक शपथ ग्रहण नहीं कर सके हैं, वे भी कल शपथ लेंगे।

chat bot
आपका साथी