सरकार के खिलाफ भाकियू का चक्का जाम आज

जागरण संवाददातामोदीनगरभाजपा सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेशों के विरोध में भाकियू आज चक्का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:00 PM (IST)
सरकार के खिलाफ भाकियू का चक्का जाम आज
सरकार के खिलाफ भाकियू का चक्का जाम आज

जागरण संवाददाता,मोदीनगर:

भाजपा सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेशों के विरोध में भाकियू आज चक्का जाम करेगी। इसके लिए पुलिस-प्रशासनिक स्तर से व्यापक तैयारी कर ली गई है। किसान नेताओं की मान-मनौव्वल भी चल रही हैं, लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। हालांकि, बृहस्पतिवार को किसानों ने कई गांवों में जनसंपर्क कर पंचायत बुलाई और चक्का जाम में किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।

ज्ञात हो, कि भाजपा सरकार हाल ही में कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए तीन अध्यादेश लेकर आई है। इसका भाकियू समेत तमाम विपक्ष विरोध कर रहा है। आरोप है कि अध्यादेश किसानों को उद्यमियों का नौकर बनाने की एक चाल है। हालांकि, भाजपा का दावा है कि तमाम आरोप बेबुनियाद है, इसमें ऐसा कुछ नहीं है। किसान की हालत इन बदलावों से सुधरेगी। इसी के चलते भाकियू ने चक्का जाम की घोषणा की है। भाकियू के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने बताया कि भाकियू सरकार के अध्यादेशों के खिलाफ है। इसको लेकर सरकार को घेरने की तैयारी भाकियू ने कर ली है। सरकार को जगाने के लिए चक्का जाम किया जाएगा। मोदीनगर में तहसील के सामने, राज चौपला, शुगर मिल, निवाड़ी व भोजपुर रोड पर चक्का जाम किया जाएगा। संगठन के तमाम पदाधिकारियों को इसकी सूचना भेज दी गई है। गांव-गांव में संगठन के पदाधिकारी प्रचार-प्रसार कर किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। बड़ी तादाद में किसान इसमें शामिल होकर सरकार को जगाने का काम करेंगे।

-निवाड़ी में हुई पंचायत: चक्का जाम को सफल बनाने के लिए कैथवाड़ी, खिदौड़ा, भनेड़ा आदि गांवों के लोगों की भाकियू के बैनर तले निवाड़ी में पंचायत हुई। इसमें चक्का जाम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। भाकियू के वरिष्ठ नेता सतेंद्र त्यागी ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। नए अध्यादेश लाकर सरकार ने किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है। न किसानों को गन्ना भुगतान मिल रहा है और न ही उनको बिजली की बढ़ी दरों से निजात मिल रही है। किसानों ने तय किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सरकार को घेरने का काम करेंगे।

निकलें संभलकर: शुक्रवार को चक्का जाम होने के चलते दिल्ली-मेरठ हाईवे से गुजरने वाले राहगीर संभलकर और समय से निकलें। अन्यथा भाकियू के चक्का जाम के कारण उनको जाम के झाम में फंसना पड़ सकता है। मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद की तरफ जाने वाले लोग मोहीउदीनपुर से गंगनहर पटरी मार्ग तथा दिल्ली गाजियाबाद से मेरठ की तरफ जाने वाले लोग विकल्प के रूप में सुबह के वक्त गंगनहर पटरी मार्ग से निकल सकते हैं। हालांकि, भाकियू ने सभी सड़कों को जाम करने का आहवान किया है। सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि भाकियू नेताओं से इस बारे में बात की गई है। जाम की स्थिति से निपटने के लिए उच्चाधिकारियों से बात की जा रही है।

chat bot
आपका साथी