आज यूपी गेट बनेगा किसान स्मारक

जासं साहिबाबाद तीनों कृषि कानूनों के विरोध में 28 नवंबर से यूपी गेट पर चल रहा धरना सोमव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 08:09 PM (IST)
आज यूपी गेट बनेगा किसान स्मारक
आज यूपी गेट बनेगा किसान स्मारक

जासं, साहिबाबाद: तीनों कृषि कानूनों के विरोध में 28 नवंबर से यूपी गेट पर चल रहा धरना सोमवार को भी जारी रहा। बिजली आपूर्ति की केबल में फाल्ट होने के कारण मंच दोपहर करीब दो बजे शुरू हुआ। वहीं, मंगलवार को यहां सत्याग्रहियों का दल यहां पहुंचेगा। उनके द्वारा लाई गई मिट्टी से यहां किसान स्मारक बनाया जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि नए कृषि कानूनों के विरोध में मिट्टी सत्याग्रह चलाया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर की अगुवाई में किए जा रहे इस सत्याग्रह में गुजरात के 33 जिलों के आठ सौ गांवों से मिट्टी लेकर सत्याग्रही दिल्ली की सीमाओं पर पहुंच गए हैं। सोमवार को शहजहांपुर बार्डर और टीकरी बार्डर पर पहुंचने के बाद सत्याग्रही मंगलवार की सुबह यूपी गेट पर पहुंचेंगे। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सत्याग्रहियों का स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि यहां मंगलवार सुबह नौ से 11 बजे तक किसान स्मारक स्थापित करने का कार्यक्रम है। कुल 23 राज्यों के हजारों गांवों की मिट्टी सत्याग्रही राकेश टिकैत को सौंपेंगे। इस मिट्टी से दिल्ली की सरहदों पर किसान स्मारक बनाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी