स्वाइन फ्लू से निपटने को लेकर तैयार स्वास्थ्य विभाग

डेंगू के बाद स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। शासन के निर्देशों के बाद जिले में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। इसके अलावा अस्पतालों में भी स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए तैयारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी डा. आरके यादव ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:38 PM (IST)
स्वाइन फ्लू से निपटने को लेकर तैयार स्वास्थ्य विभाग
स्वाइन फ्लू से निपटने को लेकर तैयार स्वास्थ्य विभाग

जासं, गाजियाबाद : डेंगू के बाद स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। जिला संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. आरके यादव ने बताया कि शासन स्तर से स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। सभी सरकारी अस्पतालों में एंटी स्वाइन फ्लू की 400 वैक्सीन भेजी गई हैं। बुधवार से टीकाकरण अभियान की शुरुआत भी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में स्वाइन फ्लू के कुछ मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शासन ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। लोगों को एंटी स्वाइन फ्लू का टीका अभियान के दौरान लगाया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के लिए अलग से वार्ड भी तैयार किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी