स्क्रैप लेकर नहीं किया भुगतान, रिपोर्ट दर्ज

जासं गाजियाबाद स्क्रैप उधार लेकर करोड़ों रुपये का भुगतान नहीं करने के मामले में कोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:54 PM (IST)
स्क्रैप लेकर नहीं किया भुगतान, रिपोर्ट दर्ज
स्क्रैप लेकर नहीं किया भुगतान, रिपोर्ट दर्ज

जासं, गाजियाबाद : स्क्रैप उधार लेकर करोड़ों रुपये का भुगतान नहीं करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर थाना कविनगर में तीन कारोबारी और उनकी कंपनियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

एसएचओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि कविनगर के एच ब्लाक निवासी मैसर्स किलपटोन फोर्ज प्रा.लि. के प्रतिनिधि वासु छटवाल की तहरीर पर मुंबई की मैसर्स डायमंड स्टील एंटरप्राइजेज व इसके मालिक मुहम्मद आरिफ, मुंबई की एआइएम एंटरप्राइजेज व इसके मालिक आसिफ मलिक और मुंबई की ही मैसर्स सिदरा एंटरप्राइजेज व इसके मालिक वारिस मुहम्मद खान के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। आरिफ ने 30 मार्च 2018 तक करीब डेढ़ करोड़ रुपये का स्क्रैप लिया था। इनमें से 93.35 लाख रुपये ही दिए। बाकी रुपये मांगने पर धमकी दी गई। इसी तरह आसिफ मलिक ने उनकी कंपनी से 2-4 अगस्त 2018 तक करीब 1.81 करोड़ रुपये का माल लिया और एक भी रुपये का भुगतान नहीं किया। वारिस ने 23 अप्रैल से 29 सितंबर 2018 तक 3.66 करोड़ रुपये का माल लिया था। इसके बदले 1.92 करोड़ रुपये दिए और बाकी 1.74 करोड़ रुपये नहीं दिए।

chat bot
आपका साथी