दिल्ली-मेरठ हाईवे पर तीन घंटे लगा भीषण जाम

जागरण संवाददातामोदीनगरसड़क किनारे अवैध तरीके से पार्क किए गए वाहनों के चलते बृहस्पतिव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:49 PM (IST)
दिल्ली-मेरठ हाईवे पर तीन घंटे लगा भीषण जाम
दिल्ली-मेरठ हाईवे पर तीन घंटे लगा भीषण जाम

जागरण संवाददाता,मोदीनगर:

सड़क किनारे अवैध तरीके से पार्क किए गए वाहनों के चलते बृहस्पतिवार को दिल्ली-मेरठ हाईवे पर जाम लग गया। लोगों को करीब तीन किलोमीटर की दूरी में जाम में फंसकर भारी मुसीबत झेलनी पड़ी। इस दौरान पुलिस पूरी तरह मूकदर्शक बनी रही। सौंदा कट से लेकर बस अड्डे तक बृहस्पतिवार दोपहर को बड़ी तादाद में वाहन लोगों ने बेतरतीबी से खड़े कर दिए। इससे हाईवे पर दौड़ रहे वाहनों की गति पर विराम लग गया। गाजियाबाद से मेरठ की तरफ वाहनों की कतारें सौंदा कट से लेकर सीकरी खुर्द गांव के गेट के सामने जबकि, गाजियाबाद से मेरठ की तरफ वाहनों की कतारें बस अड्डे से लेकर गंदे नाले तक पहुंच गई। लोगों को मिनटों का सफर तय करने में घंटों का वक्त लग गया। 11 बजे से लेकर दो बजे तक राहगीरों ने जाम में फंसकर भारी मुसीबत का सामना किया। कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं। जिससे मरीज और तीमारदार भी बेचैन हो उठे। बेहाल लोग सिस्टम को कोसते नजर आए।

गौर हो कि हाईवे पर पिछले दो माह से आए दिन जाम लग रहा है, लेकिन सिस्टम इसको लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। हालांकि, पिछले सप्ताह एसडीएम ने यातायात, थाने की पुलिस, नगरपालिका, समेत अन्य विभागों की बैठक भी बुलाई थी। सभी की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की गई थी, लेकिन उसका भी हाईवे पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। इसके अलावा सड़क किनारे चल रहे निर्माण कार्य भी जाम का बड़ा कारण हैं, लेकिन एनसीआरटीसी और जल निगम इसको लेकर कोई भी सतर्कता बरतने को तैयार नहीं हैं। इस बारे में एसडीएम आदित्य प्रजापति का कहना है कि यातायात को लेकर प्रशासनिक स्तर पर लगातार गंभीरता बरती जा रही है। विभागीय अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी गई है कि उन्होंने अब तक इसमें क्या क्या किया है।

chat bot
आपका साथी