सचिवालय से सिफारिश के बाद दर्ज हुई चोरी की रिपोर्ट

जागरण संवाददाता साहिबाबाद शातिर चोरों ने लिक रोड थाना क्षेत्र स्थित साहिबाबाद औद्योगिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:54 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:54 PM (IST)
सचिवालय से सिफारिश के बाद दर्ज हुई चोरी की रिपोर्ट
सचिवालय से सिफारिश के बाद दर्ज हुई चोरी की रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : शातिर चोरों ने लिक रोड थाना क्षेत्र स्थित साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट - चार से निजी कंपनी के मार्केटिग हेड की कार का शीशा तोड़कर तीन बैग पार कर दिये। पुलिस ने हर रोज की घटना बताते हुए रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया। उन्होंने सचिवालय लखनऊ से सिफारिश लगवाई तो अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। रूद्रपुर उत्तराखंड के दीप कुमार शुक्ल सुप्रभा प्रोटेक्टिव प्रोडेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के मार्केटिग हेड हैं। 24 नवंबर की दोपहर में वह दो सहयोगियों के साथ साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-चार स्थित आमोर फैक्ट्री आए। फैक्ट्री के सामने कार खड़ी करके एक सहयोगी के साथ अंदर चले गए। दूसरा सहयोगी कार में बैठा रहा। कुछ देर बाद नमूना देने दूसरा सहयोगी भी फैक्ट्री के अंदर चला गया। करीब 10 मिनट बाद वापस आया तो देखा कि कार की खिड़की का शीशा टूटा था। उसमें रखे तीन बैग गायब थे। उनमें लैपटाप, 10 हजार रुपये नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे। पुलिस ने बरती लापरवाही : दीप ने मामले की लिक रोड थाने में तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया। कहा कि यह तो हर रोज होता है। कितने मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। इस पर उन्होंने सचिवालय लखनऊ में तैनात अपने रिश्तेदार से मदद मांगी। सचिवालय से थाने में सिफारिश आई तो चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई। महत्वपूर्ण डाटा गायब : दीप ने बताया कि उनके लैपटाप में व्यापार संबंधित 15 साल का बहुत महत्वपूर्ण डाटा था। उसके गायब होने से बहुत परेशानी हो रही है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से लैपटाप ढूंढने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी