नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख ठगे

संवाद सहयोगी मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा फरीदनगर में बेटी की नौकरी लगाने के न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 05:53 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 05:53 PM (IST)
नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख ठगे
नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख ठगे

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

भोजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा फरीदनगर में बेटी की नौकरी लगाने के नाम पर मां से साढ़े तीन लाख ठगने का मामला सामने आया है। आरोपित युवक पीड़िता के पड़ोस में ही किराये पर रहता था। रुपये लेने के बाद रात में ही वह मकान छोड़कर चला गया। गुरुवार को पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।

फरीदनगर निवासी उषा अपनी बेटी की नौकरी के लिए काफी समय से परेशान थी। इस बीच करीब छह महीने पहले पड़ोस में किराये पर रहने वाले एक युवक से उनकी मुलाकात हुई। उक्त युवक ने एक नामचीन कंपनी में अपनी पहचान बताते हुए उनकी बेटी की नौकरी लगाने की बात कही। इस पर उषा ने सहमति देते हुए बेटी की नौकरी लगवाने के लिए कहा। दोनों के बीच बातें शुरू हो गई। इस दौरान युवक ने उन्हें भरोसे में लेकर नौकरी लगाने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये मांगे। किसी तरह रुपयों का प्रबंध कर उषा ने युवक को दे दिए। लेकिन, महीना बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगी। युवक ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। परेशान होकर उषा उक्त युवक के घर पहुंची, जहां युवक ने उन्हें दो दिन के भीतर ही नौकरी लगाने का आश्वासन दिया। लेकिन, उसी रात युवक मकान खाली कर चला गया। जब इसकी सूचना उषा को हुई तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। युवक का फोन भी तभी से बंद आ रहा है। परेशान होकर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है। इस बारे में कार्यवाहक एसएचओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित युवक करण बहादुर उर्फ नेपाली के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी