अवैध हथियार के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता मोदीनगर मोदीनगर पुलिस ने चेकिग के दौरान तीन आरोपितों को अवैध हथियार र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 09:39 PM (IST)
अवैध हथियार के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार
अवैध हथियार के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मोदीनगर: मोदीनगर पुलिस ने चेकिग के दौरान तीन आरोपितों को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनसे कुछ नशीली गोलियां भी बरामद हुई हैं। आरोपित किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। एसएचओ मोदीनगर मुनेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस रात को हाईवे पर चेकिग कर रही थी। इसी दौरान तीन युवक संदिग्ध परिस्थिति में घूमते मिले। उनको रोककर पूछताछ की गई तो वे पुलिस के एक भी सवाल का सटीक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस का शक गहरा गया। तलाशी लेने पर पुलिस को दो तमंचे, कारतूस व नशीली गोलियां बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे लूटपाट जैसी किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। आरोपितों ने अपने नाम सागर निवासी टिमकिया, थाना जानी, मेरठ, विशाल व शौकिद्र निवासी रोहटा मेरठ बताया। पुलिस जांच कर रही है कि उनपर पहले तो किसी प्रकार के मुकदमे दर्ज नहीं हैं। -लेखपाल के भाई के मकान में चोरी की कोशिश

सीकरी खुर्द गांव में रात को चोरों ने लेखपाल के भाई के मकान में चोरी करने की कोशिश की। आरोपितों ने सेफ संदूक के ताले भी तोड़ लिए। लेकिन जाग होने पर आरोपित वहां फरार हो गए। मामले में लेखपाल ने थाने में शिकायत दी है। मोदीनगर तहसील में तैनात लेखपाल मुकेश गोस्वामी सीकरी खुर्द में रहते हैं। उनके बराबर में उनके भाई योगेश का मकान है। योगेश बरेली में नौकरी करते हैं। वे अपने परिवार के साथ बरेली में ही रहते हैं। रात को मुकेश अपने परिवार के साथ मकान में सो रहे थे। इसी दौरान भाई के बराबर वाले मकान से ठक ठक की आवाज आई। शक गहराने पर उन्होंने शोर मचाया। जाग होने की भनक लगते ही आरोपित वहां से फरार हो गए। सुबह होने पर पता चला कि चोरों ने घर के बाहर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखे सेफ, संदूक आदि का ताला भी तोड़ दिया था। लेकिन कोई सामान वे नहीं ले जा सके। एसएचओ मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी